Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाजलात मारी, हाथ बाँधा, पीठ पर लिख दिया 'PFI': केरल में भारतीय सेना के...

लात मारी, हाथ बाँधा, पीठ पर लिख दिया ‘PFI’: केरल में भारतीय सेना के जवान को पीटा, घर से उठा कर रबड़ के जंगल में ले गए

शीने कुमार ने बताया कि एक टेप की मदद से उनके हाथ बाँध दिए गए थे और पीठ पर पेण्ट का इस्तेमाल कर के PFI लिख दिया गया।

केरल के कोल्लम में भारतीय सेना के जवान पर हमला किया गया है। हमलावरों में 6 अज्ञात बदमाश शामिल थे। साथ ही पीड़ितों की पीठ की तरफ जबरन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का नाम लिख दिया गया, जो कि एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। भारतीय सेना के जवान शीने कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। ये घटना रविवार (24 सितंबर, 2023) की रात की है। पीड़ित के घर के पास ही एक रबड़ का जंगल है, जहाँ ये घटना हुई।

शीने कुमार ने बताया कि एक टेप की मदद से उनके हाथ बाँध दिए गए थे और पीठ पर पेण्ट का इस्तेमाल कर के PFI लिख दिया गया। इस मामले में धारा-143 (गैर-कानूनी जनसमूह का जुटान), 147 (दंगा), 323 (जानबूझकर चोट पहुँचाना), 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) और 153 (दंगे भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत FIR दर्ज की गई है। ये घटना तब हुई है, जब उसी दिन ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने केरल में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की।

PFI के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क पर प्रहार करने के लिए ED कार्रवाई कर रही है। एर्नाकुलम, मल्ल्पुरम, वायनाड और थ्रिस्सूर जिलों में ये रेड डाली गई। इस दौरान CRPF और केरल पुलिस के अधिकारी भी ED के साथ रहे। इसी साल जनवरी में NIA (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) ने PFI के मोहम्मद सादिक को कोल्लम से ही गिरफ्तार किया था। आतंकियों ने RSS नेताओं के डिटेल्स भी जमा कर रखे थे, ताकि उन्हें निशाना बनाया जा सके। फरवरी 2020 में सामने आया था कि नेताओं के डिटेल्स लीक करने वालों में इडुक्की का एक पुलिस कॉन्स्टेबल PK अनस शामिल था।

ये घटना कोल्लम के कडाईक्कल स्थित चनाप्पारा इलाके में हुई है। जवान की पीठ पर PFI लिखे जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इससे पहले बुरी तरह उसकी पिटाई भी की गई। हलवील शीने राजस्थान में तैनात भारतीय सेना के ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड मेकैनिकल (EME) कैडर’ में तैनात है। उसे कोल्लम स्थित उसके घर से 2 लोग उठा कर ले गए, उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। उसे पीछे से लात मारी गई। पीड़ित ने कहा है कि वो इस घटना को लेकर पेंगोडे स्थित मिलिट्री स्टेशन में शिकायत करेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कैसे मेरे स्कूल का ‘सब्जेक्ट’ बन गया वैश्विक ‘जन आंदोलन’: जानिए मोदी सरकार में योग को लेकर कैसे बदली सोच, अनुभव एक Delhite गर्ल...

मोदी सरकार के कार्यकाल में लोगों में कैसे बदला है योग के प्रति नजरिया। 15 साल पहले योग को कैसे देखा जाता था और अब क्या बदलाव आए हैं।

जिस चेनाब ब्रिज ने बदली कश्मीरियों की जिन्दगी, जिसमें लगा भारतीयों का ₹1400 करोड़ टैक्स का पैसा: उसमें ब्रिटिश चैनल को दिखता है ‘सैन्य...

ब्रिटिश मीडिया चैनल 4 ने चेनाब पर बनाए नए ब्रिज और श्रीनगर के जाम को खत्म करने के लिए बनाई गई जा रही रिंग रोड को लेकर प्रोपेगेंडा किया। 
- विज्ञापन -