उत्तराखंड के हरिद्वार में एक मुस्लिम युवक की तालाब में कूदने के कारण मौत हो गई। युवक एक स्कूटी पर पुलिस के गोवंश स्क्वाड से बच कर भाग रहा था। तालाब में कूदने के कारण होने वाली मौत को मुस्लिम हैंडल्स ने मॉब लिंचिंग बता कर प्रचारित किया। अब उतराखंड पुलिस ने इसका फैक्ट चेक करके सच सामने रखा है।
यह घटना रविवार (26 अगस्त, 2024) की है। बताया गया है कि हरिद्वार पुलिस का गोवंश स्क्वाड रुड़की के अंतर्गत पड़ने वाले माधोपुर गाँव गया हुआ था। यहाँ पुलिस को कुछ लोगों के गोहत्या में शामिल होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास छानबीन चालू की थी।
इसी दौरान पुलिस को एक युवक स्कूटी से आता दिखा, जिसे उसने रोकने की कोशिश की। युवक पर गोमांस लाने का शक था। युवक पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका और उसने स्कूटी भगा दी। जब उसका पुलिस के गोवंश स्क्वाड ने पीछा किया तो वह एक तालाब में कूद गया। इस तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।
युवक की तलाश के लिए तालाब में गोताखोर भी उतर गए थे लेकिन उनको कोई सफलता नहीं हासिल हुई। सुबह लड़के का शव तालाब में से बरामद हुआ। पुलिस ने लड़के की पहचान बशीर कुरैशी के तौर पर की है। उसका पोस्टमार्टम भी करवाया गया है, उसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
माधोपुर के तालाब पर सोलपुर गाड़ा (रुड़की ) जिला हरिद्वार में एक लड़का बशीर क़ुरैशी उर्फ़ मोनू को रात में हिंदू संगठन के लड़कों ने मारकर तालाब में फेंक दिया. पैरों पर बांधने के निशान हैं और सारे मुंह पर चोट के निशान है एक आंख फूटी हुयी है दाँत भी टूटे हुये है हजारों लोग जमा #RT pic.twitter.com/QCp2Gb4LI1
— M J Pathan (@MohdJalees14) August 26, 2024
तालाब में डूबने के कारण हुई इस मौत को सोशल मीडिया पर इस्लामी हैंडल्स ने भ्रामक जानकारी के साथ प्रचारित करना चालू कर दिया। मुस्लिम हैंडल्स ने इसे गौरक्षकों द्वारा की गई मॉब लिंचिंग बताया। मुस्लिम हैंडल्स ने यह झूठ फैलाया कि युवक के साथ मारपीट करके उसे तालाब में फेंका गया है।
माधोपुर के तालाब पर सोलपुर गाड़ा (रुड़की ) जिला हरिद्वार में एक लड़का बसीर क़ुरैशी उर्फ़ मोनू को रात में हिंदू संगठन के लड़कों ने मारकर तालाब में फेंक दिया.
— Wajidkhan (@realwajidkhan) August 25, 2024
पैरों पर बांधने के निशान हैं और सारे मुंह पर चोट के निशान है एक आंख फूटी हुयी है दाँत भी टूटे हुये है हजारों की संख्या में… pic.twitter.com/fzdXyopOrM
हालाँकि हरिद्वार पुलिस ने इस दावे का फैक्ट चेक कर दिया। हरिद्वार पुलिस ने बताया कि युवक गोवंश स्क्वाड से बचने के कारण तालाब में कूदा, इससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में धार्मिक एंगल देकर गलत सूचना फैलाई जा रही है।
हरिद्वार पुलिस ने बताया है कि गलत सूचना फ़ैलाने पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। हरिद्वार पुलिस ने कहा है कि मामले की जाँच अभी जारी है। पुलिस ने इस मामले में भ्रामक जानकारी फैलाने वालो को चेताया है कि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।