CAA और NRC के विरोध से छात्रों को रोकने के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में तमाम कोचिंग सेंटरों को बंद किए जाने की खबरों को उत्तर पश्चिमी डीसीपी विजयंत आर्या ने अफवाह करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस भ्रामक जानकारी के बारे में बुधवार (दिसंबर 25, 2019) को कहा कि मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटरों के बंद होने की खबर अफवाह मात्र है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर इससे संबंधित फर्जी खबरें शेयर करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से इस फर्जी खबर के वीडियो को डिलीट करने के लिए भी कहा है।
Fake messages are circulating in social media on closure of PGs/Hostels in Mukherjee Nagar area. We have registered a case against these fake messages. Appeal to all citizens to not believe these rumours. @DelhiPolice
— DCP North West Delhi (@DCPNWestDelhi) December 25, 2019
DCP North West Vijyanta Arya: We have registered case against fake messages(of Police shutting down coaching centres in Mukherjee Nagar) being circulated on social media and also writing to the social media platform to remove the video as it’s content has been edited. #Delhi
— ANI (@ANI) December 25, 2019
दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीडियो और लेटर के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है और मुखर्जी नगर के लोगों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी पोस्ट पर ध्यान ना दें। दरअसल सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा जा रहा है।
Can @DelhiPolice please confirm this. Are these official orders? Under which provision of law?
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 25, 2019
If not, can you please issue a formal denial and take action against the police officials. pic.twitter.com/deqYABkZLs
इस वीडियो में कहा जा रहा है कि मुखर्जी नगर इलाके के छात्रों से कहा जा रहा है कि मुखर्जी नगर में सभी कोचिंग सेंटर 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद किए गए हैं। लॉ एंड आर्डर को देखेते हुए धारा 144 लगाई गई है इसलिए सभी छात्र अपना-अपना पीजी खाली करके चले जाएँ। साथ ही इसमें ऐसा न करने वालों को गिरफ्तार करने की भी बात कही गई है। हालाँकि दिल्ली पुलिस ने इसे नकार दिया और कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने किसी को गिरफ्तार करने की बात से इनकार कर दिया है।
अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है।
— Govind Mishra (@_govindmishra) December 24, 2019
फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और PG बंद कर दिए जाएं।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है। PG, लाइब्रेरी सब बन्द कर दिए हैं।
क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है? pic.twitter.com/fWQQvWtpKr
इस वीडियो को गोविंदा मिश्रा नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए गोविंदा मिश्रा ने लिखा, “अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है। फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और PG बंद कर दिए जाएँ। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है। PG, लाइब्रेरी सब बंद कर दिए हैं। क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है?”