राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान शनिवार (20 मई 2023) को आईपीएल का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुँचे। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनसे टिकटें ले ली लेकिन अंदर जाने नहीं दिया। उधर दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी भी वैध टिकट या पासधारी को मैच देखने से नहीं रोका गया।
दिल्ली में आईपीएल का 67वाँ मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्सके बीच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए धरना दे रहे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान अरुण जेटली स्टेडियम पहुँचे। पहलवानों का दावा है कि उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। कुछ ही देर में घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ अन्य पहलवान नजर आ रहे हैं। विनेश फोगाट बता रही हैं कि पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने मैच देखने नहीं दिया।
मंदीप पुनिया नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोका गया। इस वीडियो में विनेश फोगाट कह रही हैं कि दिल्ली पुलिस ने पहले तो सुरक्षा कारणों से उन्हें स्टेडियम में दाखिल नहीं होने दिया। उसके बाद उनकी टिकटें ले ली गईं। विनेश का कहना है कि दिल्ली पुलिस सुरक्षा कारणों से उन्हें वीआईपी सुविधा देने की पेशकश कर रहे थे। विनेश फोगाट और बाकी के पहलवान इसके लिए तैयार नहीं थे।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोका. pic.twitter.com/gjLpbjYijY
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) May 20, 2023
पहलवानों का कहना था कि उन्हें कोई सुविधा नहीं चाहिए। आरोप के अनुसार, बहस के बाद पहलवान लौटने लगे तो दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें अंदर जाने के लिए कहा। वीडियो में विनेश कह रही हैं कि हमें न स्टेडियम में जाने दिया जा रहा है न लौटने दिया जा रहा है। जबकि उसी वीडियो में वे कह चुकी हैं कि बहस के बाद जब वे लौटने लगीं तो पुलिस के लोगों ने उन्हें अंदर आने के लिए कहा।
इसी वीडियो को शेयर करते हुए रामनिवास भाम्भू नाम के यूजर ने लिखा, “दिल्ली जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे पहलवान आईपीएल मैच देखने के लिए गये थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के बाहर ही उन्हें रोक लिया व टिकटें छीन लीं और वापिस भेज दिया यह देश में चल क्या रहा है।🤔 क्या आपातकाल लग गया है?
दिल्ली जंतर मंतर पर आंदोलित महिला पहलवान फ़ीरोज़शाह कोटला मैदान में चल रहे आईपीएल मैच देखने के लिए गये थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के बाहर ही उन्हें रोक लिया व टिकटें छीन लीं और वापिस भेज दिया यह देश में चल क्या रहा है।🤔 क्या आपातकाल लग गया है?@PMOIndia @AmitShah @du_jat pic.twitter.com/mxuyMBixLt
— Ramniwas Bhambu 🔝 (@RamniwasBhambu5) May 20, 2023
प्रेम सिंह सियाग नाम के यूजर ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पहलवानों का वीडियो शेयर किया। यूजर ने भी दावा किया कि पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोक दिया गया।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में अभी आईपीएल क्रिकेट मैच है।पहलवान क्रिकेट मैच देखने पहुंचे तो रोक दिया गया।5 लोग थे, 5 टिकटें थी, इतना डर किस चीज का है!आरोपी खुलेआम घूम रहा और पीड़ितों को प्रताड़ित किया जा रहा है।मोदी का न्यायतंत्र?#arrest_brijbhushan_now #बृजभूषण_को_गिरफ्तार_करो pic.twitter.com/pdmvCArOve
— PremSingh Siyag (@PremsinghSiyag) May 20, 2023
इसके अलावा पहलवानों के लिए किए गए झूठे ट्वीट एख दूसरे के कॉपी पेस्ट किए हुए थे।
आंदोलित महिला पहलवान फ़ीरोज़शाह कोटला मैदान में चल रहे आईपीएल मैच के लिए गये थे ताकि क्रिकेट खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच अपने आंदोलन की अपील कर सकें. लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के बाहर ही उन्हें रोक लिया व टिकटें छीन लीं.
— सोना यादव (@sonayadav8521) May 20, 2023
ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ यह सलूक समझ से बाहर है.
महिला पहलवान फ़ीरोज़शाह कोटला मैदान में चल रहे आईपीएल मैच के लिए गये थे ताकि क्रिकेट खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच अपने आंदोलन की अपील कर सकें.लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के बाहर ही उन्हें रोक लिया व टिकटें छीन लीं ।#WrestlersProtests@BajrangPunia @SakshiMalik @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/nbxpagZT4s
— Ashok Danoda🚜 (@ashokdanoda) May 20, 2023
दिल्ली पुलिस ने बताई सच्चाई
पहलवानों के इस वीडियो को कई सोसल मीडिया हैंडल्स द्वारा शेयर किया जा रहा है और दिल्ली पुलिस पर पहलवानों को मैच देखने से रोकने के इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के आरोपों का खंडन किया है। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट किया है।
कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है|
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 20, 2023
फिरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नही रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है|#DelhiPoliceUpdates#IPL2023
दिल्ली पुलिस की तरफ से लिखा गया है, “कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है। किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नहीं रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है।” दिल्ली पुलिस की तरफ से सच्चाई बताए जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर इस झूठ को प्रसारित किया जा रहा है।