प्रधानमंत्री मोदी ने आज समाचार चैनल रिपब्लिक भारत को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि भाजपा नीत राजग न केवल 2019 के आम चुनाव जीतेगी, बल्कि 2014 की तुलना में अधिक सीटों के साथ जीत हासिल करेगी। विपक्षी दलों के गठबंधन महागठबंधन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष 2014 की तुलना में अधिक बिखरा हुआ है।
Watch PM Shri @narendramodi‘s interview at Republic Bharat. #ModiSpeaksToBharat https://t.co/lHEvuDQlDp
— BJP (@BJP4India) March 29, 2019
“बंगाल, केरल और ओडिशा में, क्या विपक्षी दलों के बीच कोई आपसी समझ या समझौता है? फिर गठबंधन कैसे काम कर रहा है? यह अभी तक तो नहीं है। अगर इस देश के लोगों ने हमें बहुमत देने का फैसला किया है, तो विपक्षियों के चुनाव के बाद सहयोगी बनने का फैसला करने पर भी हमें कौन बाहर रख सकता है? 2019 में मोदी के सामने कोई नहीं कॉन्ग्रेस 2024 की तैयारी करे।
#ModiSpeaksToBharat | मोदी की बड़ी हेडलाइन- 2019 में मेरे सामने किसी का आना संभव नहीं
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/FkxgnA9MYn
देश ने पूर्ण बहुमत सुनिश्चित करने और राजग सरकार को बहाल करने का अपना निर्णय ले लिया है, अब इस पर कोई सवाल ही नहीं है, पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा, साथ ही साथ उसके सभी सहयोगी दल निश्चित रूप से 2014 की तुलना में अधिक सीटें जीतेंगे।
#ModiSpeaksToBharat | The number of gas connections you gave since independence, I gave in 5 years. Let’s Debate on that: Prime Minister Narendra Modi on @Republic_Bharat pic.twitter.com/Lzaoxbxa46
— Republic (@republic) March 29, 2019
सत्तारूढ़ दल होते हुए भी, विपक्ष के साथ मिलकर काम करना एक प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारी है। “यह कॉन्ग्रेस हो या ममता या मायावती, मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।” उन्होंने कहा कि देश की जनता सरकार को मजबूत जनादेश और पूर्ण बहुमत देने के पक्ष में है।
कॉन्ग्रेस के झूठे वादों पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”वे दशकों से गरीबी की बात कर रहे हैं। नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया और अब राहुल भी ऐसा ही बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश के लोग विपक्ष द्वारा किए गए सभी वादों को पढ़ते हैं, तो वे खुद सहमत होंगे कि उन्हें कभी भी ये मौका नहीं दिया जाना चाहिए कि वो सरकार बनाएँ।”
अर्नब गोस्वामी ने जब उनके प्रतिद्वंद्वी पर सवाल किया तो मोदी ने कहा कि ‘मोदी बनाम ये और वो’ करना मीडिया का पुराना शगल है। इसी बात पर उन्होंने कहा कि फिलहाल तो मोदी के सामने कोई नहीं दिखता, 2024 में कोई आएगा तो देखा जाएगा।