1 अप्रैल के ‘शुभ अवसर’ पर आज ट्विटर पर #Pappudiwas ट्रेंड कर रहा है। “न जाने क्यों” ट्विटर यूजर्स द्वारा आज ‘पप्पू दिवस’ हैशटैग पर राहुल बाबा को जमकर याद किया जा रहा है। उनके तरह-तरह के वीडियो क्लिप यूजर्स द्वारा शेयर किए जा रहे हैं और उनके कई पुराने बयानों को दोबारा से आज के दिन से जोड़कर प्रासंगिक बना दिया गया है। इस बीच कई मीम भी शेयर हो रहे हैं।
अगर आपको यकीन न हो रहा हो तो खुद ट्विटर पर इस हैशटेग को क्लिक करके देख लीजिए, आपको हर रूप में राहुल बाबा के ही दर्शन होंगे।
इस ट्रेंड में आपको राहुल के वो दिल की बात सुनाई पड़ेगी जिसमें उन्होंने बेहद सीरियस चेहरे के साथ कहा था- “This morning i woke up at night…”
This morning I woke up at night. Happy @RahulGandhi Day! ? #PappuDiwas pic.twitter.com/WDsBTb7FT7
— Chowkidar Devika (@Dayweekaa) March 31, 2019
और साथ ही वो किस्सा भी मिलेगा जिसे सुनाते हुए राहुल ने कॉन्ग्रेस पार्टी को खुद ही एनआरआई लोगों की पार्टी बता दिया था।
#PappuDiwas
— चौकीदार पंडित बेंजामिन नेतन्याहू (@Netanyahu9119) April 1, 2019
Do you know our freedom fighters are NRI??? pic.twitter.com/f1jLHYle6O
इस बीच ट्विटर पर राहुल का एक और बयान भी दोबारा से प्रासंगिक होता दिखा जिसमें उन्होंने स्वीकारा है कि उनके जैसा बेवकूफ़ इस देश में नहीं हैं।
Happy #PappuDiwas!@RahulGandhi pic.twitter.com/Z51LUpDWv0
— Kℛᗅℳℰℛ (@_CosmoKramer__) March 31, 2019
इसके अलावा अभी हाल ही में राहुल बाबा एक जनसभा में पहुँचे थे जहाँ पर मौजूद लोगों को उन्होंने जमकर ज्ञान दिया। यह भी समझाया कि “दुनिया को अपनी स्थिति से मत देखो बल्कि दुनिया को अपनी स्थिति से देखो।” दरअसल वो यहाँ पर कहना क्या चाहते थे यह पक्का पता तो सिर्फ बाबा को ही होगा। शायद इसलिए आज के मौके पर इस छोटे से वीडियो को करीब 582 बार रीट्वीट किया गया।
#PappuDiwas
— Still Awake?♂️ (@soumabha_saha) April 1, 2019
Gyaan:
Dont look at the world from your Position, But look at the world from your position!!
Now decode!! pic.twitter.com/L9g8Rr8ENb
एक ऐसा वीडियो भी शेयर हुआ जहाँ राहुल दिखा रहे हैं कि तालियाँ कैसी बजाई गईं। इसमें शायद वो संसद में बजी तालियों पर इशारा कर रहे हैं।
Happy #PappuDiwas pic.twitter.com/ArmT5O85ft
— Chowkidar Alisha Singh Patel ?? ❁ (@iAlishaPatel) April 1, 2019
इस हैशटेग पर कुछ लोगों ने अपनी कलाकारी भी दिखाई और अमिताभ बच्चन के करोड़पति और राहुल के भाषण को मिला करके एक मैशअप तैयार कर दिया।
#PappuDiwas
— Abhijeet Chaudhary ?????? (@Abhijeet_Du) April 1, 2019
Must watch for proof of pappugiri of @RahulGandhi
Dear @INCIndia #pappuDiwas ki shubhkaamnayen ?? pic.twitter.com/wDl3LIRAEM
ऐसे अनेकों ट्वीट और पोस्ट आज के दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें राहुल द्वारा जनता को किए ₹72000 का भी वादा है, जिसे सबसे छोटा अप्रैल फूल मैसेज बताया गया है।
“₹72000”
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) April 1, 2019
The smallest April Fool Message!#PappuDiwas
ट्विटर पर कुछ लोगों ने राहुल को आज के दिन शुक्रिया भी कहा। इन लोगों का मानना है कि राहुल ने उन्हें इस दिन मुस्कुराने और हँसने की वजह दी है।
#PappuDiwas We should be thankful to pappu that he is giving us the opportunity to smile and laugh.? pic.twitter.com/IDTBkyvwQW
— Chowkidar Pardeep (@universal2016) April 1, 2019
इसके अलावा कुछ लोगों ने यहाँ तक भी कहा कि अगर राहुल की बात को सुनकर पर कोई कंफ्यूजन हो जाता है तो इसमें गलती राहुल की नहीं हैं, कन्फ्यूज़ होने वाले की है।
*In Congress Rule Sonia became world’s 4th richest lady*
— Chowkidar Sonika Sharma (@sonikasdutta) April 1, 2019
*In Modiji rule INDIA* became World’s 4th Super Power*
*Choice is yours*#PappuDiwas pic.twitter.com/uDc3GOA7Cp