बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। पटना में उनकी हनुमंत कथा चल रही है। मंगलवार (16 मई 2023) को उनकी कथा का चौथा दिन था। यहीं से उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का रोडमैप बताया।
उन्होंने कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है। इसके लिए उन्होंने भक्तों से तिलक लगाकर घर से निकलने और अपने घरों के बाहर ध्वज लगाने को कहा। बागेश्वर सरकार ने कहा कि वे लोगों को जगाने निकले हैं और जब तक लोग जाग नहीं जाते, वे जगाते रहेंगे।
पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा के चौथे दिन बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार की आबादी 13 करोड़ है। यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकले और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा। साथ ही अगर आपके घर के बाहर धर्म ध्वज रहेगा तो हनुमान जी स्वंय आपकी रक्षा करेंगे।
हिन्दू राष्ट्र पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बोले- 5 करोड़ लोग भी घर पर लगा लें धर्म का ध्वज और माथे पर तिलक लगाकर निकलने लगे तो उसी दिन भारत हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगा । pic.twitter.com/jQSpP55Y4b
— News18 Bihar (@News18Bihar) May 16, 2023
उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति की रक्षा आपको ही करनी होगी। इसके लिए रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और घर के बाहर ध्वज हर एक सनातनी को लगाना चाहिए। बागेश्वर सरकार ने कहा कि ऐसा सिर्फ भक्ति के लिए ही नहीं करना है। जिस घर में राम की पूजा होती है, उस घर के रक्षक हनुमान जी हो जाते हैं और घर की सारी विपदाएँ दूर हो जाती हैं।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को पटना हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन की तरफ से उनका स्वागत और सम्मान किया गया। इसके पहले पटना के एक होटल के पास लगे उनके पोस्टर फाड़ने की घटना सामने आई थी। बागेश्वर सरकार के पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार (17 मई) को होना है। भीषण गर्मी के बावजूद कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं।