Sunday, April 20, 2025
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिमस्तक पर तिलक, घर के आगे धर्म ध्वज... बागेश्वर सरकार ने बिहार से बताया...

मस्तक पर तिलक, घर के आगे धर्म ध्वज… बागेश्वर सरकार ने बिहार से बताया ‘हिंदू राष्ट्र’ के लिए 5 करोड़ वाला संकल्प: कहा- हम जगाते रहेंगे

बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार की आबादी 13 करोड़ है। यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकले और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा।

बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। पटना में उनकी हनुमंत कथा चल रही है। मंगलवार (16 मई 2023) को उनकी कथा का चौथा दिन था। यहीं से उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का रोडमैप बताया।

उन्होंने कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है। इसके लिए उन्होंने भक्तों से तिलक लगाकर घर से निकलने और अपने घरों के बाहर ध्वज लगाने को कहा। बागेश्वर सरकार ने कहा कि वे लोगों को जगाने निकले हैं और जब तक लोग जाग नहीं जाते, वे जगाते रहेंगे।

पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा के चौथे दिन बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार की आबादी 13 करोड़ है। यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकले और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा। साथ ही अगर आपके घर के बाहर धर्म ध्वज रहेगा तो हनुमान जी स्वंय आपकी रक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति की रक्षा आपको ही करनी होगी। इसके लिए रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और घर के बाहर ध्वज हर एक सनातनी को लगाना चाहिए। बागेश्वर सरकार ने कहा कि ऐसा सिर्फ भक्ति के लिए ही नहीं करना है। जिस घर में राम की पूजा होती है, उस घर के रक्षक हनुमान जी हो जाते हैं और घर की सारी विपदाएँ दूर हो जाती हैं।

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को पटना हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन की तरफ से उनका स्वागत और सम्मान किया गया। इसके पहले पटना के एक होटल के पास लगे उनके पोस्टर फाड़ने की घटना सामने आई थी। बागेश्वर सरकार के पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार (17 मई) को होना है। भीषण गर्मी के बावजूद कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तमंचे वाली ‘जिकरा डॉन’ के इशारे पर चाकुओं से गोद दिया गया था 17 साल का कुणाल, सीलमपुर मर्डर में दिल्ली पुलिस ने 7...

दिल्ली के सीलमपुर में हिन्दू लड़के कुणाल की हत्या मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें साहिल और जिकरा भी हैं।

‘हिंदुओं की आबादी 50% से भी कम, अब बचाव के लिए मिले लाइसेंसी हथियार’ : मुर्शिदाबाद में BJP विधायक ने निकाली ‘हिंदू बचाओ’ रैली,...

भाजपा नेता ने बताया कि कैसे मुर्शिदाबाद हिंसा में पीड़ितों को निशाना बनाकर उनकी जमापूँजी खाक की गई थी, उन्होंने वो जले हुए नोट भी दिखाए और जानकारी दी कि दो परिवारों को उन्हें सहायता दे दी है।
- विज्ञापन -