गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर सिखों के बीच उत्साह का माहौल है और करतारपुर कॉरिडोर खुलने से उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गई है। इधर एयर इंडिया ने भी गुरूपर्व के सम्मान में अपनी फ्लाइट पर पवित्र ‘इक ओंकार’ का निशान बनाया। ये पहली बार है जब किसी भारतीय वायुयान कम्पनी ने सिखों के लिए इस तरह का कुछ किया हो। सिखों की धार्मिक विचारधारा का मूल तत्व ‘इक ओंकार’ को ही माना जाता है। बोइंग 787 फ्लाइट पर ये पवित्र प्रतीक बनाया गया।
ये एयरक्राफ्ट गुरुवार (अक्टूबर 31, 2019) को सुबह 3 बजे अमृतसर से यूनाइटेड किंगडम के स्टैंस्टेड के लिए उड़ान भरेगा। सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर एयर इंडिया मुंबई-अमृतसर-स्टैंस्टेड रुट पर सप्ताह में 3 बार उड़ान भरेगा। ये उड़ान सेवा सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी।
ੴ – ??? ?? ???
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) October 27, 2019
The message given by Sri Guru Nanak Patshah will now be spread in every corner of the world with Air India paining ੴ on its aircraft to celebrate 550th Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji ??
Thanking PM @narendramodi Ji for this gesture. pic.twitter.com/bABaAKbK8G
अमृतसर-स्टैंस्टेड फ्लाइट से उन सिखों को सुविधा मिलेगी, जो गुरू नानक की जयंती के अवसर पर पंजाब आना चाहते हैं। फ्लाइट में सिखों के लिए स्पेशल पंजाबी खाने का भी बंदोबस्त किया गया है। 256 सीट वाले इस एयरक्राफ्ट में इन सुविधाओं को दिए जाने के बाद सिखों ने मोदी सरकार और एयर इंडिया को धन्यवाद दिया। तेजिंदर बग्गा और मनजिंदर सिरसा जैसे सिख नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। वहीं एयर इंडिया सिखों के लिए इस अवसर पर कई अन्य व्यवस्थाएँ भी कर रहा है।
‘Ik Onkar’ painted on the tail of Air India’s Boeing 787 Dreamliner as a part of 550th birth anniversary celebrations of Shri Guru Nanak Dev Ji. pic.twitter.com/pgrDNVC6II
— ANI (@ANI) October 28, 2019
बिहार की राजधानी में स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा का भी अपना एक अलग महत्व है। सिखों के अंतिम गुरु व महान योद्धा गुरू गोविन्द सिंह की जन्मस्थली यहीं है। यही कारण है कि 27 अक्टूबर को एयर इंडिया ने अमृतसर और पटना के बीच डायरेक्ट उड़ान सेवा उब्लब्ध कराने का फ़ैसला लिया है। गुरुपर्व के अवसर पर पटना साहिब में भी काफ़ी तैयारियाँ की जा रही हैं और इसके लिए देश-विदेश से अतिथिगण बुलाए गए हैं।