Friday, July 4, 2025
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिUK की फ्लाइट पर 'इक ओंकार' की पेंटिंग, पहली बार हुआ ऐसा: सिखों ने...

UK की फ्लाइट पर ‘इक ओंकार’ की पेंटिंग, पहली बार हुआ ऐसा: सिखों ने PM मोदी को कहा- थैंक्यू

ये पहली बार है जब किसी भारतीय वायुयान कम्पनी ने सिखों के लिए इस तरह का कुछ किया हो। सिखों की धार्मिक विचारधारा का मूल तत्व 'इक ओंकार' को ही माना जाता है। बोइंग 787 फ्लाइट पर ये पवित्र प्रतीक बनाया गया।

गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर सिखों के बीच उत्साह का माहौल है और करतारपुर कॉरिडोर खुलने से उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गई है। इधर एयर इंडिया ने भी गुरूपर्व के सम्मान में अपनी फ्लाइट पर पवित्र ‘इक ओंकार’ का निशान बनाया। ये पहली बार है जब किसी भारतीय वायुयान कम्पनी ने सिखों के लिए इस तरह का कुछ किया हो। सिखों की धार्मिक विचारधारा का मूल तत्व ‘इक ओंकार’ को ही माना जाता है। बोइंग 787 फ्लाइट पर ये पवित्र प्रतीक बनाया गया

ये एयरक्राफ्ट गुरुवार (अक्टूबर 31, 2019) को सुबह 3 बजे अमृतसर से यूनाइटेड किंगडम के स्टैंस्टेड के लिए उड़ान भरेगा। सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर एयर इंडिया मुंबई-अमृतसर-स्टैंस्टेड रुट पर सप्ताह में 3 बार उड़ान भरेगा। ये उड़ान सेवा सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी।

अमृतसर-स्टैंस्टेड फ्लाइट से उन सिखों को सुविधा मिलेगी, जो गुरू नानक की जयंती के अवसर पर पंजाब आना चाहते हैं। फ्लाइट में सिखों के लिए स्पेशल पंजाबी खाने का भी बंदोबस्त किया गया है। 256 सीट वाले इस एयरक्राफ्ट में इन सुविधाओं को दिए जाने के बाद सिखों ने मोदी सरकार और एयर इंडिया को धन्यवाद दिया। तेजिंदर बग्गा और मनजिंदर सिरसा जैसे सिख नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। वहीं एयर इंडिया सिखों के लिए इस अवसर पर कई अन्य व्यवस्थाएँ भी कर रहा है।

बिहार की राजधानी में स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा का भी अपना एक अलग महत्व है। सिखों के अंतिम गुरु व महान योद्धा गुरू गोविन्द सिंह की जन्मस्थली यहीं है। यही कारण है कि 27 अक्टूबर को एयर इंडिया ने अमृतसर और पटना के बीच डायरेक्ट उड़ान सेवा उब्लब्ध कराने का फ़ैसला लिया है। गुरुपर्व के अवसर पर पटना साहिब में भी काफ़ी तैयारियाँ की जा रही हैं और इसके लिए देश-विदेश से अतिथिगण बुलाए गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस इंग्लैंड का रूसी तेल से चलता है इंजन, रूबल से भरी हैं तिजोरियाँ, उसके अखबार The Telegraph ने बताया भारत को ‘दुश्मन देश’:...

ब्रिटेन भारत पर रूस से रिश्तों के लिए हमला करता है, लेकिन खुद भारत से रिफाइन्ड रूसी तेल खरीदता है और भगोड़े अपराधियों को शरण देता है।

भारत ना बन पाए ‘वर्ल्ड फैक्ट्री’, इसके लिए चीन अटका रहा ‘मेक इन इंडिया’ में रोड़े: अब iPhone बनाने वाले 300 इंजीनियर-टेक्नीशियन वापस बुलाए,...

चीन ने अपने 300 से अधिक इंजीनियर और टेक्नीशियन को वापस बुलाया है। यह कर्मचारी भारत में फॉक्सकॉन के आईफोन प्लांट में काम कर रहे थे।
- विज्ञापन -