प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime MinisterNarendra Modi) ने शुक्रवार (21 जनवरी 2022) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया। सोमनाथ मंदिर के पास बनाए गए सर्टिक हाउस के निर्माण में 30 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। इसका निर्माण इस तरह से किया गया है कि प्रत्येक कमरे से समुद्र का दृश्य दिखाई देता है।
PM Shri @narendramodi inaugurates new Circuit House at Somnath in Gujarat. https://t.co/Awnl2EOWal
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
भगवान सोमनाथ की आराधना में हमारे शास्त्रों में कहा कहा है-
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
भक्तिप्रदानाय कृतावतारं
तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये।
यानी, भगवान सोमनाथ की कृपा अवतीर्ण होती है, कृपा के भंडार खुल जाते हैं।
– पीएम @narendramodi
उद्धाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “भगवान सोमनाथ की आराधना में हमारे शास्त्रों में कहा गया है- भक्तिप्रदानाय कृतावतारं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये। यानी, भगवान सोमनाथ की कृपा अवतीर्ण होती है, कृपा के भंडार खुल जाते हैं। जिन परिस्थितियों में सोमनाथ मंदिर को तबाह किया गया और फिर जिन परिस्थितियों में सरदार पटेल जी के प्रयासों से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ, वो दोनों ही हमारे लिए एक बड़ा संदेश है।”
जिन परिस्थितियों में सोमनाथ मंदिर को तबाह किया गया, और फिर जिन परिस्थितियों में सरदार पटेल जी के प्रयासों से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ, वो दोनों ही हमारे लिए एक बड़ा संदेश हैं।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/v3KKZ12qVD
उन्होंने कहा, “अलग-अलग राज्यों, देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने हर साल करीब करीब 1 करोड़ श्रद्धालु आते हैं। ये श्रद्धालु जब यहाँ से वापस जाते हैं तो अपने साथ कई नए अनुभव, कई नए विचार और एक नई सोच लेकर जाते हैं।” पीएम ने कहा कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना काल में जिस तरह यात्रियों की देखभाल की, समाज की जिम्मेदारी उठाई, इसमें ‘जीव ही शिव’ विचार के दर्शन होते हैं।
अलग अलग राज्यों से, देश और दुनिया के अलग अलग कौनों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने हर साल करीब करीब 1 करोड़ श्रद्धालु आते हैं।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
ये श्रद्धालु जब यहां से वापस जाते हैं, तो अपने साथ कईं नए अनुभव, कईं नए विचार और एक नई सोच लेकर जाते हैं।
– पीएम @narendramodi
संबोधन के दौरान वाराणसी की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रामायण सर्किट के जरिए श्रद्धालु भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन भी शुरु की गई है। इसके अलावा, कल (22 जनवरी 2022) से एक स्पेशल ट्रेन दिव्य काशी यात्रा के लिए दिल्ली से शुरु होने जा रही।
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना काल में जिस तरह यात्रियों की देखभाल की, समाज की जिम्मेदारी उठाई, इसमें ‘जीव ही शिव’ विचार के दर्शन होते हैं।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
– पीएम @narendramodi
रामायण सर्किट के जरिए भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन भी शुरु की गई है।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
कल से एक स्पेशल ट्रेन दिव्य काशी यात्रा के लिए दिल्ली से शुरु होने जा रही है।
– पीएम @narendramodi
उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यटन बढ़ाने के लिए चार बातें आवश्यक हैं। पहला स्वच्छता- पहले हमारे पर्यटन स्थल, पवित्र तीर्थस्थल भी अस्वच्छ रहते थे। आज स्वच्छ भारत अभियान ने ये तस्वीर बदली है।
आज देश पर्यटन को समग्र रूप में, holistic way में देख रहा है।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
आज के समय में पर्यटन बढ़ाने के लिए चार बातें आवश्यक हैं।
पहला स्वच्छता- पहले हमारे पर्यटन स्थल, पवित्र तीर्थस्थल भी अस्वच्छ रहते थे।
आज स्वच्छ भारत अभियान ने ये तस्वीर बदली है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/zqMFj1NXQf
पर्यटन बढ़ाने के लिए दूसरा अहम तत्व है सुविधा, लेकिन इसका दायरा केवल पर्यटन स्थल तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। पर्यटन बढ़ाने का तीसरा महत्वपूर्ण पहलू है समय। आजकल 20-20 का दौर है। लोग कम-से-कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा स्थान कवर करना चाहते हैं। पर्यटन बढ़ाने के लिए चौथी और बहुत महत्वपूर्ण बात है- हमारी सोच। सोच का innovative और आधुनिक होना जरूरी है। इसमें हमें अपनी प्राचीन विरासत पर कितना गर्व है, ये बहुत मायने रखता है।
मेरे लिए वोकल फॉर लोकल में पर्यटन भी आता है।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
विदेश घूमने जाने का प्लान करने से पहले परिवार में ये तय करो कि पहले हिंदुस्तान के 15-20 मशहूर स्थलों में आप घूमेंगे।
देश को समृद्ध बनाना है तो इस रास्ते पर चलना ही होगा।
– पीएम @narendramodi
उन्होंने कहा, “मेरे लिए वोकल फॉर लोकल में पर्यटन भी आता है। विदेश घूमने जाने का प्लान करने से पहले परिवार में ये तय करो कि पहले हिंदुस्तान के 15-20 मशहूर स्थलों में आप घूमेंगे। देश को समृद्ध बनाना है तो इस रास्ते पर चलना ही होगा। आज आजादी के अमृत महोत्सव में हम एक ऐसे भारत के लिए संकल्प ले रहे हैं, जो जितना आधुनिक होगा उतना ही अपनी परंपराओं से जुड़ा होगा। हमारे तीर्थस्थान, हमारे पर्यटन स्थल इस नए भारत में रंग भरने का काम करेंगे।”
आज आजादी के अमृत महोत्सव में हम एक ऐसे भारत के लिए संकल्प ले रहे हैं, जो जितना आधुनिक होगा उतना ही अपनी परंपराओं से जुड़ा होगा।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
हमारे तीर्थस्थान, हमारे पर्यटन स्थल इस नए भारत में रंग भरने का काम करेंगे।
– पीएम @narendramodi
इस सर्किट हाउस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहाँ वीआईपी व डीलक्स कमरे भी उपलब्ध हैं। वहीं कॉफ्रेंस व ऑडिटोरियम हॉल भी हैं। पीएमओ कार्यालय की ओर से बताया गया कि सोमनाथ मंदिर के आसपास कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में यह सर्किट हाउस सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।