नेटफ्लिक्स, एक अमेरिकन ऑनलाइन मीडिया स्ट्रीमिंग कंपनी, ने एक शो का ट्रेलर रिलीज़ किया है। शो ‘लैला’ 14 जून से आने वाला है। इस शो में एक ऐसे काल्पनिक फ्यूचर की कल्पना की गई है जहाँ ‘हिन्दू राष्ट्रवादियों’ का राज्य की मशीनरी पर कब्ज़ा हो जाता है।
जो ट्रेलर अभी रिलीज़ किया गया है, उसमे एक हिन्दू महिला मुस्लिम पुरुष से शादी करती है, उससे पैदा हुई लड़की का नाम ‘लैला’ है। बेटी, हिन्दू राष्ट्रवादियों द्वारा उससे दूर कर दी जाती है क्योंकि मुस्लिम पिता होने के कारण वह ‘शुद्ध’ नहीं है। तब मुख्य किरदार का आगमन होता है जो उसे राज्य द्वारा संचालित एक शिक्षा केंद्र में भेज देता है जहाँ लोगों का ब्रेन वाश किया जा रहा है।
Welcome to the world of Unnati. Are you pure? #Leila, premieres 14th June. pic.twitter.com/Fuk0egvxrF
— Netflix India (@NetflixIndia) May 17, 2019
पूरे ट्रेलर में हिन्दू प्रतीकों का नकारात्मक तरीके से खूब इस्तेमाल हुआ है। ‘जय आर्यावर्त’ उस काल्पनिक अराजक राज्य का नारा है। जहाँ पर लोगों के साथ धर्म के नाम भेदभाव हो रहा है। जिसे राज्य का संरक्षण प्राप्त है। यहाँ तक इस कहानी का खलनायक भी हिन्दू प्रतीकों से लदा है।
ट्रेलर देखकर ये साफ पता चल रहा है कि पूरे शो में एंटी हिन्दू प्रोपेगेंडा की भरमार है। सब कुछ बड़ी चालाकी से वर्तमान सरकार को ध्यान में रखकर, लोगों को एक काल्पनिक माहौल से डराने के लिए इस तरह के शो बनाए जा रहे हैं। वैसे भी तथाकथित ‘लिबरल्स’ बहुत पहले से ही ‘मोदी फोबिया’ से ग्रसित हैं। और हर तरह से देश में एक नकारात्मक माहौल बनाने और दहशत फ़ैलाने में लगे हैं।
सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स के इस प्रोग्राम के प्रति लोगों ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर करनी शुरू कर दी है।
Yet another propaganda to portray “Hindu men as bad”, “Hindu men as evil”, “Hindutva as Terrorism”.
— Madhur चौकीदार (@ThePlacardGuy) May 17, 2019
I hope majority realize this self hate campaign Left is seeding in them. https://t.co/Ly7LY3Sus0
Netflix India NPCs be like:
— Prashant (@indianchan) May 17, 2019
Sacred games= Hindu men bad
Ghoul= Hindu men bad
Leila= Hindu men bad
Coincidence??? I think not…
Peddling propaganda again. https://t.co/ZwnWJ1Bztu
This is a deliberate attempt by @NetflixIndia to brainwash the young Hindus against Hindu revivalism. People who would lose their lives just for painting ‘their’ prophet are insulting Hinduism everyday. Stop Hinduphobia!#BoycottNetflix https://t.co/5yC9HFArdt
— Advaita (@AdiShankaraa) May 18, 2019
It hurts to see so many “educated” people enjoying the release of yet another hinduphobic show while it’s these “secularists” who will protest of the story of those Pakistani hindu girls is made into a movie. https://t.co/Z3pBy3tSn1
— Aakriti Sharma (@tbmini) May 17, 2019
Haha, They’ve basically made “Indian” Handmaiden’s tale, lol https://t.co/9dANoL7N8c
— Ananth Krishna Subhalaksmy Chittayal (@Ananth_Krishna_) May 17, 2019
Getting major Handmaid’s Tale vibes from this trailer https://t.co/LdBAUF3nbj
— a girl has no name (@NotThatRi) May 17, 2019
लोगों ने ‘आर्यावर्त’ को इस तरह से बदनाम करने की कोशिश पर भी आक्रोश व्यक्त किया।
Demonizing Aryavarta, the sacred land of Vedic Hindus? https://t.co/ntK3I0dI7A
— Dauhshanti (@Dauhshanti) May 17, 2019
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है, जब नेटफ्लिक्स ने हिन्दू भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उनकी छवि को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया हो। नेटफिक्स की लगातार प्रवित्ति रही है, एंटी हिन्दू नैरेटिव को स्थापित करने की। ‘Ghoul’ और ‘Sacred Games’ के बाद ‘लैला’ के रूप में यह तीसरा प्रयास है। इसका निर्देशन दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने किया है। शो प्रयाग अकबर के नॉवेल पर आधारित है। स्क्रीनप्ले लिखा है उर्मि जुवेकर ने और मुख्य किरदारों के रूप में हैं हुमा कुरैशी, सिद्धार्थ, राहुल खन्ना, संजय सूरी और आरिफ ज़कारिया।