मिच्छामि दुक्कडम्
हम सब इंसान हैं… और गलतियाँ हमसे ही होती है
कभी भूल से… कभी हरकतों से
कभी अनजाने में
कभी गुस्से में… कभी मजाक में
कभी नहीं बात करने से
अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो…
तो मन, वचन, काया से क्षमा माँगता हूँ…
मिच्छामि दुक्कडम्
आमिर खान प्रोडक्शन्स ने यह ट्वीट किया है। ट्वीट किया गया है 31 अगस्त-1 सितंबर की रात को। आमिर खान प्रोडक्शन्स (Aamir Khan Productions) ने इससे पहले जो 2 ट्वीट किया था, वो है – हैप्पी गणेश चतुर्थी और हैप्पी जन्माष्टमी। कवर पिक्चर उनकी भयंकर फ्लॉप हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की लगी हुई है।
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) August 31, 2022
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग करने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों का प्यार नहीं मिला। इसका कारण रहा सोशल मीडिया पर उनका बायकॉट और फिल्म का बेहद ही घटिया होना। आमिर खान (Aamir Khan) के बायकॉट के पीछे उनके पुराने वक्तव्य से लेकर कुछ वीडियो और फोटो के साथ-साथ उनकी तलाक ले चुकी बीवी का एंटी-इंडिया स्टेटमेंट भी था।
फ्लॉप फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की बात करें तो यह 100 करोड़ रुपए के घाटे तक जा सकती है। इतने बड़े घाटे को देखते हुए मीडिया में यह रिपोर्ट भी आ रहा है कि बॉलीवुड में काम करने वाले आमिर खान शायद इस फिल्म के लिए अपनी फीस भी न लें।
मिच्छामि दुक्कडम् (Micchami Dukkadam) का मतलब और 2019 कनेक्शन
जैन धर्म में इसका उल्लेख है। यह प्राकृत भाषा में लिखी गई एक उक्ति है। इसका अर्थ है – मैं सभी जीवों से क्षमा माँगता हूँ, वे सभी मुझे क्षमा करें, मेरी सभी प्राणियों से मित्रता हो सकती है और किसी से भी शत्रुता नहीं है।
आमिर खान के लिए मिच्छामि दुक्कडम् नया नहीं है। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (Thugs of Hindostan) के 2019 में फ्लॉप होने पर भी इन्होंने इसी उक्ति का सहारा लिया था। तब उन्होंने हालाँकि अंत में “Love, a.” भी लिखा था। इस बार ऐसा कुछ नहीं लिखने के पीछे वजह शायद वही बता पाएँगे।
आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा और विवाद
लाल सिंह चड्ढा के प्रोमोशन के दौरान KBC के पहले शो में खुद अमिताभ बच्चन ने वंदे मातरम् कहते हुए कई बार हाथ उठाया, लेकिन आमिर खान हाथ लटकाए रहे। वंदे मातरम् भी नहीं बोला। सिर्फ एक बार ‘मातरम्’ कहा और वो भी हँसते हुए। यहाँ तक कि भारतीय सेना के सम्मान में सबने खड़े होकर वहाँ सैल्यूट किया था लेकिन आमिर खान का हाथ ऊपर की तरफ उठा ही नहीं। इसको लेकर जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया तो लाल सिंह चड्ढा की टीम ने रिपोर्टर और मीडिया को ही धमका दिया था।
सामान्यतः विदेशों में चलने वाली आमिर खान की फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा को भी नकार दिया। ‘ब्राउज़ ऑफिस इंडिया’ ने आँकड़े गिनाते हुए बताया है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 15 दिनों में ओवरसीज में 7.1 मिलियन डॉलर (56.70 करोड़ रुपए) ही कमाए हैं। इस्लामी अरब मुल्कों में भी आमिर खान की फिल्म 1.5 मिलियन डॉलर (11.98 करोड़ रुपए) के आँकड़े को छूने में भी कामयाब नहीं हो पाई।