बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है। दिल्ली में सोमवार (15 नवंबर, 2022) को हुए एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि वह एक्टिंग से ब्रेक क्यों ले रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि एक एक्टर के रूप में वो जब भी कोई फिल्म कर रहे होते हैं, तो उसमें इतना खो जाते हैं कि उन्हें ये भी पता नहीं होता कि उनकी लाइफ में क्या हो रहा है।
उन्होंने बताया, “‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद भी मैं एक फिल्म करने की सोच रहा था, जिसका नाम ‘चैंपियंस’ है। फिल्म की स्क्रिप्ट काफी शानदार है, अच्छी स्टोरी और एक बेहतर फिल्म है। लेकिन, मुझे लगता है कि अब ब्रेक ले लेना चाहिए। मैं अपनी फैमिली, बच्चों और अम्मी के साथ समय बिताना चाहता हूँ।”
Aamir Khan decides to take break from acting post ‘Laal Singh Chaddha’ debacle
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/xamikDiBVi#AamirKhan #Bollywood #LalSinghChaddha pic.twitter.com/NYVmWFPSK0
आमिर खान ने आगे कहा, “मैं लगभग 35 सालों से कम कर रहा हूँ और मेरा फोकस हमेशा से मेरे काम पर ही रहा है। मुझे लगता है कि जो लोग मेरे करीब हैं यह उनके लिए ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूर जाने का यही सही समय है। मैं अलग तरीके से लाइफ का एक्सपीरियंस लेना चाहता हूँ। मैं अगले डेढ़ साल तक एक अभिनेता के रूप में काम नहीं करूँगा।”
#AamirKhan speaking about his upcoming film Champions and Laal Singh Chaddha at an event in Delhi pic.twitter.com/PzEkrKlHcD
— HT Entertainment (@htshowbiz) November 14, 2022
इसके साथ ही ‘लाल सिंह चड्डा’ के अभिनेता ने यह भी साफ कर दिया है कि वह ‘चैंपियंस’ फिल्म में काम नहीं करेंगे। हालाँकि, वो बतौर निर्माता इस फिल्म से जुड़े रहेंगे। आमिर खान ने बताया कि वो लाइफ की उस स्टेज पर खड़े हैं, जहाँ वो अपने रिलेशनशिप्स को इन्जॉय करना चाहते हैं।
बता दें कि आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। हालाँकि, सोशल मीडिया पर बॉयकॉट के बाद उनकी यह फिल्म औंधे मुँह गिर गई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक थी। ‘चैंपियन्स’ फिल्म की रीमेक पर जनवरी 2023 से काम शुरू हो जाएगा। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना करेंगे। प्रसन्ना ‘शुभ मंगल सावधान’ का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, इसके संगीत पर शंकर-एहसान-लॉय काम करेंगे।