Sunday, May 5, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'परिवार के साथ गुजारूँगा समय': 'लाल सिंह चड्ढा' के धड़ाम होने के बाद आमिर...

‘परिवार के साथ गुजारूँगा समय’: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के धड़ाम होने के बाद आमिर खान ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, ‘चैंपियंस’ में भी नहीं करेंगे काम

इसके सा​थ ही 'लाल सिंह चड्डा' के अभिनेता ने यह भी साफ कर दिया है कि वह 'चैंपियंस' फिल्म में काम नहीं करेंगे। हालाँकि, वो बतौर निर्माता इस फिल्म से जुड़े रहेंगे।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है। दिल्ली में सोमवार (15 नवंबर, 2022) को हुए एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि वह एक्टिंग से ब्रेक क्यों ले रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि एक एक्टर के रूप में वो जब भी कोई फिल्म कर रहे होते हैं, तो उसमें इतना खो जाते हैं कि उन्हें ये भी पता नहीं होता कि उनकी लाइफ में क्या हो रहा है।

उन्होंने बताया, “‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद भी मैं एक फिल्म करने की सोच रहा था, जिसका नाम ‘चैंपियंस’ है। फिल्म की स्क्रिप्ट काफी शानदार है, अच्छी स्टोरी और एक बेहतर फिल्म है। लेकिन, मुझे लगता है कि अब ब्रेक ले लेना चाहिए। मैं अपनी फैमिली, बच्चों और अम्मी के साथ समय बिताना चाहता हूँ।”

आमिर खान ने आगे कहा, “मैं लगभग 35 सालों से कम कर रहा हूँ और मेरा फोकस हमेशा से मेरे काम पर ही रहा है। मुझे लगता है कि जो लोग मेरे करीब हैं यह उनके लिए ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूर जाने का यही सही समय है। मैं अलग तरीके से लाइफ का एक्सपीरियंस लेना चाहता हूँ। मैं अगले डेढ़ साल तक एक अभिनेता के रूप में काम नहीं करूँगा।”

इसके सा​थ ही ‘लाल सिंह चड्डा’ के अभिनेता ने यह भी साफ कर दिया है कि वह ‘चैंपियंस’ फिल्म में काम नहीं करेंगे। हालाँकि, वो बतौर निर्माता इस फिल्म से जुड़े रहेंगे। आमिर खान ने बताया कि वो लाइफ की उस स्टेज पर खड़े हैं, जहाँ वो अपने रिलेशनशिप्स को इन्जॉय करना चाहते हैं।

बता दें कि आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। हालाँकि, सोशल मीडिया पर बॉयकॉट के बाद उनकी यह फिल्म औंधे मुँह गिर गई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक थी। ‘चैंपियन्स’ फिल्म की रीमेक पर जनवरी 2023 से काम शुरू हो जाएगा। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना करेंगे। प्रसन्ना ‘शुभ मंगल सावधान’ का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, इसके संगीत पर शंकर-एहसान-लॉय काम करेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस के मुख्यमंत्री को किया अरेस्ट’ – BBC की फर्जी रिपोर्टिंग: मकसद है लोकसभा चुनाव को बदनाम करना, गुजरात दंगों पर भी बना चुका...

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़़-मरोड़ को पेश किया और यह दिखाने की कोशिश की कि भारत में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं।

हिंदू नेता की हत्या की साजिश में मौलवी अबु बक्र गिरफ्तार, विदेशी नंबर का कर रहा था इस्तेमाल: ‘हिंदू संगठन उड़ाते हैं नबी का...

सोहेल अबु बक्र तिमोल अपने पाकिस्तानी और नेपाली हैंडलर के संपर्क में था और खुद विदेशी नंबर इस्तेमाल कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -