पिछले कुछ वर्षों से दक्षिण भारत की फ़िल्में न सिर्फ पूरे देश में, बल्कि विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस साल बॉलीवुड की जिस छोटी बजट की फिल्म ने ब्लॉकबस्टर होकर सबको चौंका दिया, वो थी ‘द कश्मीर फाइल्स’। विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के निर्देशक और अभिषेक अग्रवाल निर्माता थे। इसी तरह अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा’ पूरे भारत में हिट हुई। अब पुष्पा के निर्देशक सुकुमार से विवेक अग्निहोत्री और अभिषेक अग्रवाल ने एक पैन इंडिया फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि वो देश के दो प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशकों के साथ मिल कर सौभाग्यशाली और रोमांचक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुकुमार और विवेक अग्निहोत्री मिल कर कुछ ऐसा देने वाले हैं, जो आज तक नहीं हुआ। अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सिनेमा अब ऐसा नहीं रह जाएगा, बस देखते रहिए। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वो लोग मिल कर सिनेमा के माध्यम से भारत को एक कर रहे हैं।
हालाँकि, विवेक अग्निहोत्री ने फ़िलहाल ये खुलासा नहीं किया है कि ये प्रोजेक्ट है क्या और वो लोग मिल कर क्या बनाने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से ही इसका अंदाज़ा लगाने को कहा है। अब सभी को इंतजार है कि ‘पुष्पा’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम मिल कर मनोरंजन की दुनिया में क्या खलबली मचाती है। सुकुमार फ़िलहाल ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, फ़िलहाल इसका रिलीज डेट सामने नहीं आया है, लेकिन इस फिल्म से तेलुगु इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं।
Uniting India with cinema.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 4, 2022
Details soon. Guess?
Sukumar (Director, #Pushpa) +
Abhishek Agrawal (Producer, #TheKashmirFiles) +
Yours Truly (#TheKashmirFiles) pic.twitter.com/4eUd4DYbQ5
बता दें कि ‘अभिषेक ग्रुप’ के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल अब तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कंडुकुर मंडल स्थित थिम्मापुर गाँव की तस्वीर बदलेंगे। उन्होंने इसे गोद लिया है। इस कार्यक्रम में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद थे। अभिषेक अग्रवाल ने ‘चन्द्रकला फाउंडेशन’ के बैनर तले इस गाँव को गोद लेने का ऐलान किया। कोरोना काल में दो सालों में इसका ‘सार्थक दिवस’ मनाया गया था, जिसमें ज़रूरतमंदों की मदद की गई। अब इसका तीसरा ‘सार्थक दिवस’ मनाया गया है। ये दिवस दिवंगत चन्द्रकला देवी की जयंती पर मनाया जाता है, जो अभिषेक अग्रवाल की दादी थीं।