अक्टूबर 2021 में फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर जारी हुआ था। इसके बाद फिल्म किरदारों के गलत चित्रण को लेकर विवादों में आ गया। इसे देखते हुए मेकर्स ने पहले फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाकर 16 जून 2023 कर दी। अब खबर आ रही है कि किरदारों के लुक में भी बदलाव किया जाएगा। खासकर रावण के लुक में।
फिल्म में रावण का किरदार (Saif Ali Khan) ने निभाया है। उनके लुक को लेकर सबसे ज्यादा विवाद है। टीजर में सैफ को देखने के बाद लोगों ने कहा था कि वे रावण की बजाए खिलजी दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने उनका लुक तैमूर, औरंगजेब जैसे इस्लामी आक्रांताओं की तरह भी बताया था।
Ravan was Brahmin, a scholar who composed “shiva tandav”.He had the knowledge of vedas & was an excellent astrologer. This pic of Saif Ali Khan is no where to Ravana. A South Indian Brahmin during those times would put kumkum on his forehead, this is a pic of “Mlecha” the Taimur. pic.twitter.com/ksy3t0cjKV
— Gayatri 🇬🇧🇮🇳(BharatKiBeti) (@changu311) October 2, 2022
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मेकर्स ने सैफ के लुक में बदलाव का फैसला लिया। VFX की मदद से उनकी दाढ़ी हटाई जाएगी। वैसे आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इन बदलावों पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
टीजर जारी होने के बाद जब रावण के लुक पर विवाद उठा था तो मनोज मुंतशिर ने उसका बचाव किया था। ‘आदिपुरुष’ के साथ बतौर डायलॉग राइटर और गीतकार जुड़े मुंतशिर ने कहा था, “हर युग की बुराई का अपना चेहरा होता है। अलाउद्दीन खिलजी इस दौर की बुराई का चेहरा है। हमने ‘आदिपुरुष’ के रावण को जानबूझकर ऐसा नहीं बनाया है। लेकिन वो खिलजी जैसा दिखता भी है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।”
मालूम हो कि प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘आदिपुरुष’ का 1.46 मिनट का टीजर 2 अक्टूबर 2022 को अयोध्या में रिलीज किया गया था। राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने 5 अक्टूबर 2022 को कहा था कि भगवान राम, हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य के अनुसार नहीं है। ये फिल्म उनकी गरिमा के खिलाफ है। फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए।