पाकिस्तानी मूल के हिंदुस्तानी गायक अदनान सामी ने ट्विटर पर एक पाकिस्तानी ट्रोल की बोलती उस समय बंद कर दी, जब वह उन्हें हिंदुस्तान का स्वतन्त्रता दिवस को मनाने और पाकिस्तान को आईना दिखाने पर ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था। सामी ने पाकिस्तान मूवमेंट के ‘बाप’ माने जाने वाले शायर अल्लामा इक़बाल के खुद हिंदुस्तानी के रूप में पैदा होने और मरने का ज़िक्र किया था, तो इसपर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश हुई थी।
हिंदुस्तानी मरे थे ‘सारे जहाँ से अच्छा’ के रचयिता
किसी समय हिंदुस्तान की शान में ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा’ लिखने वाले सर मोहम्मद ‘अल्लामा’ इक़बाल पाकिस्तान मूवमेंट के जनक माने जाते हैं। अदनान सामी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी इन्हीं पंक्तियों में ट्विटर पर शेयर किया था, इस तथ्य के साथ कि पाकिस्तान के ‘बौद्धिक पिता’ माने जाने वाले इक़बाल तकनीकी रूप से हिंदुस्तानी ही रहे, सारी उम्र। इक़बाल की मौत देश के विभाजन से 9 साल पहले 1938 में हो गई थी। उनका जन्म भी हिंदुस्तान में ही हुआ था। अदनान सामी ने इक़बाल की तस्वीर के साथ तिरंगा भी लगाया था।
“Sare jahan se accha
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
Hindositan hamara
Hum bulbule hain iski
Ye gulsitan hamara…”
– Muhammad Iqbal
Born: 9th Nov 1877 in India,
Died: April 21 1938 in India.#JaiHind ??#IndependenceDayIndia#स्वतंत्रतादिवस#IndependenceDay2019#HappyIndependenceDay pic.twitter.com/4ePdI49LzM
इस ट्वीट से बिफ़रे पाकिस्तानी ट्रोल मुहम्मद शफ़ीक़ ने अदनान से पूछा कि उनके वालिद कहाँ पैदा हुए और मरे थे?
whr ur father was born & died??
— Muhammad Shafique (@mshafique1983) August 15, 2019
अदनान ने शफ़ीक़ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जवाब दिया कि उनके वालिद हिंदुस्तान में ही 1942 में पैदा हुए थे, और 2009 में हिंदुस्तान में ही उन्होंने अंतिम साँस ली।
My father was born in 1942 in India & died in 2009 in India!!! Next! https://t.co/M11nbQonWh
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019