Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनएक्टिंग के लिए ₹10 करोड़, फिर भी ₹21960 टैक्स बकाया: ऐश्वर्या राय बच्चन के...

एक्टिंग के लिए ₹10 करोड़, फिर भी ₹21960 टैक्स बकाया: ऐश्वर्या राय बच्चन के घर भेजा गया नोटिस, नासिक के जमीन से जुड़ा है मामला

ऐश्वर्या राय की सिन्नर के थानगाँव के पास अदवाड़ी के पहाड़ी इलाके में करीब 1 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन पर उन्हें एक साल का 21,960 रुपए टैक्स भरना बाकी है। एक्ट्रेस ने अभी तक यह टैक्स जमा नहीं किया है, जिसको लेकर उन्हें 9 जनवरी 2023 को नोटिस जारी किया गया था।

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) टैक्स नहीं भरने के कारण सुर्खियों में हैं। नासिक के तहसीलदार ने एक्ट्रेस को उनकी जमीन का बकाया टैक्स नहीं भरने की वजह से नोटिस भेजा है। यह टैक्स एक साल का है, जो 21,960 रुपए बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन परिवार की बहू की नासिक में सिन्नर के थानगाँव के पास अदवाड़ी के पहाड़ी इलाके में करीब 1 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन पर उन्हें एक साल का 21,960 रुपए टैक्स भरना बाकी है। एक्ट्रेस ने अभी तक यह टैक्स जमा नहीं किया है, जिसको लेकर उन्हें 9 जनवरी 2023 को नोटिस जारी किया गया था। हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ऐश्वर्या को यह नोटिस मिला है या नहीं। ऐश्वर्या के अलावा 1200 अन्य संपत्ति मालिकों को भी नोटिस भेजा गया है। कहा जा रहा है कि इन लोगों ने भी अपनी जमीन का टैक्स जमा नहीं किया है।

महाराष्ट्र के राजस्व विभाग ने वित्त वर्ष के अंत तक, वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह कार्रवाई की है। लेकिन अभी तक इस मामले में ऐश्वर्या राय की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री ने पवन ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी सुजलॉन में भी इन्वेस्ट किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल ऐश्वर्या राय तमिल फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन पार्ट 2’ में नजर आएँगी। इसका फर्स्ट पार्ट 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुआ था। इस फिल्म से उन्होंने (ऐश्वर्या राय) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। कहा गया था कि मणिरत्नम की इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज किया था।

बता दें कि इससे पहले पनामा पेपर्स मामले को लेकर भी ऐश्वर्या राय काफी विवादों में रह चुकी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऐश्वर्या राय बच्चन से 2021 में इस मामले में लंबी पूछताछ की थी। उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन का आरोप है। ED के अधिकारी देश की कई बड़ी हस्तियों को पनामा पेपर्स मामले की जाँच में शामिल कर चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -