अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा’ (Pushpa The Rise) का हिंदी वर्जन कमाई में 100 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर चुका है। रिलीज के बाद सातवें हफ्ते में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ से ऊपर बताया जा रहा है। इसी के साथ सुकुमार (Pushpa Director Sukumar) द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने इतिहास रच दिया है।
बता दें कि 17 दिसंबर को थिएटर्स में यह हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। लेकिन इसे तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया था। नतीजा ये है कि इसने कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) को भी पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ये पहली फिल्म है जिसके हिंदी वर्जन का पहले दिन का बिजनेस सिर्फ 3 करोड़ रुपए था लेकिन बावजूद इसके ये 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। इस फिल्म के साथ खास ये है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है, लेकिन बावजूद इसके लोग इसे थिएटर्स में देखना पसंद कर रहे हैं।
इससे पहले छोटी हिंदी वर्जन में शुरुआत करके फिर धीरे-धीरे 100 करोड़ तक का सफर करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ के नाम था। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ 15 लाख का बिजनेस किया था लेकिन धीरे-धीरे ये 100 करोड़ के आँकड़े को पार कर गई थी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 117 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया था।
गौरतलब है कि फिल्म के गानों पर खूब रील्स भी बनाए जा रहे हैं। सामंथा के गाने ‘Ohh Antava’ हो या फिर रश्मिका मंदाना का ‘Sami-Sami’ या फिर अल्लू अर्जुन का गाना ‘Srivalli’ सभी पर जमकर रील्स बन रहे हैं।