दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पटखनी देकर शानदार कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत के दर्शकों का फिल्म को भरपूर प्यार मिला। हर कोई फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को आने वाले समय में पैन इंडिया की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इस बीच खबर है कि मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2′ ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ और सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ को पीछे छोड़ दिया है।
औरमैक्स मीडिया ने 18 अक्टूबर 2022 को अपने ट्विटर हैंडल पर एक लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में टॉप पर है। ‘पुष्पा 2’ के बाद दूसरे स्थान पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और तीसरे स्थान पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ है। इसके अलावा, चौथे और पाँचवे स्थान पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ है।
#OrmaxCinematix Most-awaited Hindi films, as on Oct 15, 2022 (only films releasing Dec 2022 onwards whose trailer has not released yet have been considered) pic.twitter.com/AdEbcrgysZ
— Ormax Media (@OrmaxMedia) October 18, 2022
बता दें कि ‘पुष्पा: द राइज’ 17 दिसंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा’ को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था।
‘पुष्पा’ ने दुनिया भर में कुल 325 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में ही 100 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया था। नॉर्थ बेल्ट में 100 करोड़ रुपए का आँकड़ा छूने वाली ‘पुष्पा’ 5वीं साउथ इंडियन फिल्म है।
‘पुष्पा’ की तरह ’83’ फिल्म को भी हिंदी के अलावा सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और 3डी फॉर्मेट में रिलीज किया गया था। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर आधारित थी, जो दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई।
इस फिल्म ने 19 दिनों में केवल 101.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म मात्र 2 दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस करने में कामयाब रही।