Friday, November 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'गाना - प्रभु का नाम, सेक्सी ड्रेस में लड़कियाँ, बैकग्राउंड में लिंगनुमा आकृतियाँ': सलमान...

‘गाना – प्रभु का नाम, सेक्सी ड्रेस में लड़कियाँ, बैकग्राउंड में लिंगनुमा आकृतियाँ’: सलमान खान के ‘Tiger 3’ के सॉन्ग को देख कर भड़के लोग, पूछा – ‘अल्लाह का नाम क्यों नहीं?’

कई लोगों ये भी सवाल उठाया कि इस तरह के गाने में आखिर 'प्रभु' का नाम लेने की बात ही क्यों हो रही है, इस्लाम के 'खुदा' का नाम लेने की बात क्यों नहीं की जा रही?

सलमान खान की नई फिल्म ‘Tiger 3’ का एक गाना आया है। प्रोडक्शन कंपनी ‘यशराज फिल्म्स (YRF)’ द्वारा इस गाने को रिलीज किए जाने के बाद से ही ये विवादों में घिर गया है। इस गाने का नाम है – ‘लेके प्रभु का नाम’। हालाँकि, समस्या इससे नहीं है। असल में ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने में अभिनेत्री कैटरीना कैफ सेक्सी कपड़ों में दिख रही हैं और साथ ही कई अन्य लड़कियाँ भी इसी तरह की ड्रेस में नाचती हुई दिख रही हैं।

संगीत निर्देशक प्रीतम द्वारा तैयार किए गए इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और अरिजीत सिंह और निकिता गाँधी ने इसे आवाज़ दी है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी मुख्य विलेन की भूमिका में हैं। गाने का वीडियो शेयर करते हुए ‘सब लोकतंत्र’ नामक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने लिखा, “क्या इस गाने में जो मुझे आपत्तिजनक दिख रहा है, वो केवल मुझे दिख रहा है, या आपको भी? याद रहे, काराचीवुड में कुछ संयोग नहीं होता!”

कई लोगों ये भी सवाल उठाया कि इस तरह के गाने में आखिर ‘प्रभु’ का नाम लेने की बात ही क्यों हो रही है, इस्लाम के ‘खुदा’ का नाम लेने की बात क्यों नहीं की जा रही?

कुछ लोग इससे भी नाराज़ दिखे कि इस गाने के बैकग्राउंड के लिए ‘लिंगनुमा आकृतियों’ का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि गाना किसी खण्डहर में फिल्माया गया लगता है, जिसके खम्भों और दीवारों को देख कर लोगों ने ये बातें कही।

बता दें कि इस गाने को तुर्की के कप्पाडोसिया में शूट किया गया है। हालाँकि, कई लोग इस गाने की तारीफ़ करते हुए भी दिखे। सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच खटपट की खबरें आई थीं, ऐसे में फैंस को दोनों के साथ आने का इंतज़ार था। सलमान खान की ‘Tiger 3’ में शाहरुख़ खान का भी कैमियो होगा। YRF की टाइगर सीरीज, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के क्रम में ही ये फिल्म आ रही है, जिसे ‘स्पाई यूनिवर्स’ भी कहा जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -