बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर घोषणा की है कि वह अब इंडस्ट्री में करियर बनाने आए नए लोगों से फ्री में नहीं मिलेंगे। उनका कहना है कि नए लोगों से मिलकर उन्होंने अब तक बहुत समय बर्बाद कर लिया है लेकिन आगे से वो इस काम के पैसे लेंगे।
अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट डाला। इसमें उन्होंने कहा, “न्यूकमर्स को मदद करने की कोशिश में मैंने अपना बहुत वक्त बर्बाद किया, जिनमें से अधिकतर बेकार साबित हुए। इसलिए अब आगे से मैं रेंडम लोगों से मुलाकात करने में अपना वक्त बिल्कुल बर्बाद करने वाला नहीं जो खुद को क्रिएटिव जीनियस समझते हैं। इसलिए अब से मैंने अपना रेट तय कर दिया है।”
अनुराग कश्यप ने अपना रेट बताते हुए स्पष्ट तौर पर लिखा, “अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट मिलना चाहता है तो मैं उनसे 1 लाख रुपए चार्ज करूँगा। आधे घंटे के लिए मैं 2 लाख रुपए लूँगा और कोई एक घंटा मुझसे मिलना चाहता है तो उसके लिए उन्हें मुझे 5 लाख रुपए पे करने होंगे। ये है मेरा चार्ज। मैंने लोगों से मीटिंग कर करके थक गया हूँ। अगर आपको सचमुच लगता है कि आप ये अफोर्ड कर सकते तो मुझे कॉल करिए वर्ना भाड़ में जाइए। और सारे पैसे एडवांस में पे होंगे।”
अनुराग कश्यप ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “और मेरा यही मतलब है कि मुझे टेक्स्ट या डीएम या कॉल न करें। पहले पे करें और तभी आपको समय दिया जाएगा। मैं कोई चैरिटी नहीं हूँ और मैं शॉर्टकट ढूँढने वाले लोगों से थक गया हूँ।”
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट के बाद लोग उसपर मजे ले रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये पोस्ट अनुराग ने ड्रिंक में की है तो कोई पूछ रहा है कि इसका मतलब ये है कि आप सिर्फ अमीर बच्चों की ही मदद करेंगें। तो कोई याद दिला रहा है कि जब तुम न्यूकमर रहे होगे तब तुम्हें भी किसी न किसी ने समर्थन किया होगा तब जाकर आज तुम अनुभवी हुए हो।