Monday, November 25, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'रॉकेट्री' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो AR रहमान ने भी दी बधाई, बताया 'ओपनहाइमर'...

‘रॉकेट्री’ को मिला नेशनल अवॉर्ड तो AR रहमान ने भी दी बधाई, बताया ‘ओपनहाइमर’ से बेहतर: R माधवन बोले – निःशब्द हूँ

बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड पाने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' नंबी नारायणन नामक वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित है। उन पर जासूसी का झूठा आरोप लगा था। यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में आई थी। आर माधवन ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लिखा, इसे डायरेक्ट किया और इसमें लीड रोल निभाया।

आर माधवन के एक्शन, डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस पर दो ऑस्कर और दो ग्रैमी अवॉर्ड पाने वाले गायक और संगीतकार एआर रहमान ने माधवन को बधाई दी है। साथ ही उनकी फिल्म को ‘ओपेनहाइमर’ से बेहतर बताया है।

‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर एआर रहमान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान किए अपने पुराने पोस्ट को रीपोस्ट किया। साथ ही लिखा, “बधाई हो माधवन। मुझे आज भी कान्स में आपकी फिल्म देखने का प्रभाव याद है। अब कबूल करना होगा कि मुझे आपकी फिल्म ओपेनहाइमर से ज्यादा पसंद आई।”

एआर रहमान के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए आर माधवन ने उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही लिखा, “सर आप हमेशा से मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं, लेकिन आज मैं नि:शब्द हूँ। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने जितना सोचा था कि मैं कर सकता हूँ, उससे कहीं अधिक मोटिवेटेड फील कर रहा हूँ। आप हर मायने में अद्भुत हैं और टीम रॉकेट्री आपको बता नहीं सकती कि इसका हमारे लिए क्या अर्थ है। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।”

बता दें कि इससे पहले साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने भी आर माधवन की तारीफ की थी। यही नहीं, उन्होंने नंबी नारायण की मौजूदगी में माधवन को सम्मानित भी किया था। वहीं अनुपम खेर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि इसे देखते-देखते वह रो पड़े थे।

गौरतलब है कि 69वाँ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार साल 2021 की फिल्मों के लिए दिया गया है। बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड पाने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ नंबी नारायणन नामक वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित है। उन पर जासूसी का झूठा आरोप लगा था। यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में आई थी। आर माधवन ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लिखा, इसे डायरेक्ट किया और इसमें लीड रोल निभाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -