Sunday, April 20, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'ये क्षण हमेशा याद रहेगा': सुपरस्टार रजनीकांत ने 'रॉकेट्री' के लिए R माधवन को...

‘ये क्षण हमेशा याद रहेगा’: सुपरस्टार रजनीकांत ने ‘रॉकेट्री’ के लिए R माधवन को किया सम्मानित, नंबी नारायणन भी रहे मौजूद

इस दौरान भावुक आर माधवन ने पाँव छू कर रजनीकांत का आशीर्वाद लिया। रजनीकांत पहले भी फिल्म की तारीफ़ कर चुके हैं।

सुपरस्टार रजनीकांत ने ‘रॉकेट्री’ फिल्म के लिए आर माधवन को वैज्ञानिक नंबी नारायणन की मौजूदगी में सम्मानित किया। आर माधवन ने खुद इसका वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि सुपरस्टार रजनीकांत शॉल ओढ़ा कर आर माधवन को सम्मानित कर रहे हैं और वहीं कुर्सी पर बैठे नंबी नारायणन उनसे कुछ बातें कर रहे हैं। इस दौरान भावुक आर माधवन ने पाँव छू कर रजनीकांत का आशीर्वाद लिया। रजनीकांत पहले भी फिल्म की तारीफ़ कर चुके हैं।

‘रॉकेट्री: द नंबी इफ़ेक्ट’ के निर्देशक एवं मुख्य अभिनेता आर माधवन ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब आपको नंबी नारायणन की मौजूदगी में ‘वन मैन इंडस्ट्री’, स्वयं लीजेंड का का आशीर्वाद मिले। ये एक ऐसा क्षण है, जो हमेशा के लिए आपके जीवन में छप जाएगा। आपके इस लगाव और ‘रॉकेट्री’ फिल्म के लिए आपके शब्दों के लिए धन्यवाद रजनीकांत सर। आपके इस प्रोत्साहन ने हमें फिर से जोश से भर दिया है। हम सब आपसे प्यार करते हैं।”

हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस फिल्म को देखने के बाद वीडियो के जरिए बताया था कि उन्हें रोना आ गया। फिल्म का हिंदी वर्जन ‘Voot Select’ एप पर उपलब्ध करा दिया गया है। फिल्म ने उत्तर भारत में अब तक 25 करोड़ रुपए के कलेक्शंस कर लिए हैं। एक महीने बाद भी फिल्म कई स्क्रीन्स में चल रही है। फिल्म को देश-विदेश से खूब तारीफ़ मिली। नंबी नारायणन को देशद्रोह मामले में फँसा कर उनका करियर तबाह कर दिया गया था, जिससे ISRO और भारत की रॉकेट तकनीक कई साल पीछे चली गई थी – ये फिल्म उसी पर आधारित है।

इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा था, “आर माधवान ने बतौर निर्देशक अपनी पहली ही फिल्म में अपने वास्तविक अभिनय के साथ-साथ साबित किया है कि वो बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने पद्म भूषण वैज्ञानिक नंबी नारायणन के इतिहास को दिखाया है, जिन्होंने भारत के अंतरिक्ष रिसर्च के विकास के लिए कई बाधाओं का सामना किया और बलिदान दिए। इस तरह की फिल्म देने के लिए मैं अपने हृदय से आर माधवन को धन्यवाद देता हूँ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जेल में PM मोदी और अमित शाह, पंजाब अलग देश: ‘खालसा डे परेड’ के दौरान कनाडा में खालिस्तानियों का उत्पात, तिरंगे का भी अपमान

कनाडा में आयोजित खालसा परेड में खालिस्तानी आतंकवादी संतोख सिंह खेला भी परेड में मौजूद था। उसने अलग खालिस्तान बनाने की बात कही।

दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कबूली जज के घर कैश मिलने की बात: नहीं किया जब्त, ऊपर से वीडियो भी डिलीट करवा दिया...

पूछताछ के दौरान सबसे मुख्य प्रश्न यह था कि आवास पर मिली नकदी को जब्त क्यों नहीं किया गया और घटना के तुरंत बाद पहुँचे पुलिसकर्मियों के फोन से वीडियो क्यों डिलीट किया गया।
- विज्ञापन -