Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनकेजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के जले पर नमक छिड़क रहे थे: अनुपम खेर बोले- सलमान...

केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के जले पर नमक छिड़क रहे थे: अनुपम खेर बोले- सलमान खान ने फिल्म देख दी बधाई

फिल्म को प्रोपेगेंडा और झूठ बताने पर खेर ने केजरीवाल पर हमला बोला और कहा, "यह शर्मनाक है, क्योंकि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने हाल में 83 फइल्में टैक्स फ्री की हैं। यह फिल्म टैक्स-फ्री से आगे बढ़ चुकी है। यह एक आंदोलन बन गया है, मूवमेंट बन गई है।"

कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को देखने के बाद जहाँ आम लोगों में सताए गए लोगों के के प्रति दर्द एवं सहानुभूति उभरकर आई है, वहीं राजनेता इसका मजाक बनाने से भी नहीं चुक रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में जिस तरह फिल्म और उससे जुड़े तथ्यों का माखौल उड़़ाया, उससे लोगों में आक्रोश है। वहीं, फिल्म के प्रमुख कलाकार और कश्मीर पंडित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अनुपम खेर ने इसे शर्मनाक बताया है। वहीं, खेर ने बताया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को देखी और उसकी तारीफ की है।

कश्मीर फाइल्स को दिल्ली फ्री करने के सवाल पर केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि यह प्रोपेगेंडा फिल्म है। अगर इसे आम लोगों तक पहुँचाना ही है तो उसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए, टैक्स-फ्री करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। केजरीवाल के इस बयान पर खेर ने कहा कि मनोरंजन जगत की तरफ और कश्मीरी हिंदू तरफ से केजरीवाल के बयान पर उन्हें बहुत दुख हुआ।

खेर ने कहा, “आपको टैक्स-फ्री नहीं करना है, मत कीजिए। क्या आप सारी फिल्मों को यूट्यूब पर डालने की सलाह देते हैं? 32 सालों से जिनको न्याय नहीं मिला, उनके जख्मों पर नमक छिड़कना एक चीफ मिनिस्टर को शोभा नहीं देता। और वे वहाँ स्टैंडअप कॉमेडियन जैसा कर रहे थे। वह लोगों को हँसा रहे थे। कश्मीरी पंडितों की दुख और दर्द पर हँसी, अपने भारतीय लोगों पर हँसी, जिन्होंने नरसंहार से गुजरा है, आप उन पर हँस कर किस तरह की संवेदनशीलता को प्रदर्शित कर रहे हैं।”

खेर ने कहा, “मुझे लगा था कि वो पंजाब में जीत गए हैं तो उनमें एक नम्रता आएगी, उनमें नैशनल लीडर बनने का रूतबा आएगा, थोड़ा अलग बनेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से वे असंवेदनशील और कठोर दिखे। उन्होंने उन लाखों कश्मीरी हिंदुओं को बारे में नहीं सोचा, जिन्हें उनके घरों से बाहर कर दिया गया। महिलाओं का बलात्कार हुआ, पुरुषों की हत्या हुई। और केजरीवाल के बयान के दौरान उनके पीछे बैठे लोग हँस रहे थे। यह शर्मनाक है। और यह सब हुआ विधानसभा में।”

फिल्म को प्रोपेगेंडा और झूठ बताने पर खेर ने केजरीवाल पर हमला बोला और कहा, “यह शर्मनाक है। शर्मनाक है, क्योंकि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहले फिल्में टैक्स-फ्री नहीं की हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने हाल में 83 टैक्स फ्री की हैं। यह फिल्म टैक्स-फ्री से आगे बढ़ चुकी है। यह एक आंदोलन बन गया है, मूवमेंट बन गई है।”

सलमान खान ने फिल्म की तारीफ की- खेर

कश्मीर फाइल्स को बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान ने भी देखी और इसकी तारीफ की है। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने दी। टाइम्स नाउ नवभारत के फ्रैंकली स्पीकिंग शो पर खेर ने खुलासा किया कि सलमान खान ने दूसरे ही फिल्म देखने बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन किया और बधाई दी।

बता दें कि अनुपम खेर ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इनमें एक फिल्म है ‘प्रेम रतन धन पायो’। यह एक हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रमुख भूमिका में सलमान खान और सोनम कपूर थीं।

अनुपम खेर ने कहा कि जिस तरह से फिल्म को लोगों का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे वे अचंभित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि इस फिल्म को इस तरह का रिस्पॉन्स मिलेगा, जिसमें ना कोई गाना है और ही रोमांस है। सिर्फ अंधेरा, दुख, दर्द और हताशा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -