बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान रेव पार्टी करने के मामले में पकड़े गए हैं। शनिवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार (2 अक्टूबर 2021) को मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज शिप में छापा मारकर कई लोगों को हिरासत में लिया। इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल थे।
आर्यन खान फिलहाल एनसीबी की हिरासत में हैं और जाँच एजेंसी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि आर्यन खान को इस पार्टी में एक सेलिब्रिटी के तौर पर बुलाया गया था। इसीलिए पार्टी में शामिल होने के उनसे कोई फीस नहीं ली गई थी। फिलहाल, एनसीबी ने आर्यन के फोन को जब्त कर लिया है और उनके व्हाट्सएप से ड्रग्स से जुड़ी चैट बरामद की है। सूत्रों का ये भी कहना है जाँच एजेंसी ने आर्यन के पास से भी कुछ ड्रग्स बरामद किया है। आर्यन ने अपने लेंस के डिब्बे में ड्रग्स छुपाकर रखा था। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
It’s a result of a painstaking investigation that went on for two weeks. We acted on specific intelligence inputs, involvement of some Bollywood links has come to light: NCB chief SN Pradhan to ANI
— ANI (@ANI) October 3, 2021
(File photo) pic.twitter.com/RqLUwTiP8a
एनसीबी चीफ एस.एन प्रधान ने कहा, “मुंबई में क्रूज पर पार्टी और वहाँ से बरामद हुए ड्रग्स के संबंध में आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सूचना के आधार पर आगे और भी छापेमारी की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि जिन आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वो हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा। एस.एन. प्रधान ने कहा कि हम इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं और एक्शन ले रहे हैं कि ड्रग्स जैसे चरस और एमडीएम पार्टी के लिए कहाँ से लाया गया था। एनसीबी चीफ ने कहा कि हम निष्पक्ष तरीके से काम कर रहे हैं इस प्रक्रिया में कुछ बॉलीवुड कनेक्शन या फिर कुछ बेहद अमीर लोगों से हो सकते हैं। लेकिन, हमें कानून के दायरे में रहकर अपना काम करना होगा।
We were gathering inputs and took the action when inputs suggested that drugs like charas & MDM were carried for consumption at the party: NCB chief SN Pradhan on the seizure of drugs from a party at a cruise off Mumbai coast yesterday pic.twitter.com/ItJ5kiLacF
— ANI (@ANI) October 3, 2021
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुंबई में हमें अपना काम जारी रखना होगा। अगर आप आँकड़ों को देखेंगे तो पिछले सिर्फ एक साल में करीब 300 से ज्यादा छापेमारी की गई है। यह आगे भी जारी रहेगी, चाहे इसमें विदेशी नागरिक शामिल हों, फिल्म जगत के लोग हों या फिर अमीर लोग शामिल हों। एनसीबी चीफ ने यह भी खुलासा किया कि यह दो सप्ताह तक चली एक कड़ी जाँच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमने विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की, जिसमें कुछ बॉलीवुड लिंक्स की संलिप्तता सामने आई है।
गौरतलब है कि एनसीबी की रेड्स में पकड़े गए लोगों ने अपनी अंडरवेयर तक में ड्रग्स छुपा रखे थे। फिलहाल, एनसीबी ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जाँच एजेंसी ने बयान जारी किया है कि कार्रवाई के दौरान एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है।
प्रतिदिन ड्रग्स लेते थे आर्यन
न्यूज 18 के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ पूरी होने के बाद एनसीबी आर्यन खान को रविवार को गिरफ्तार कर सकती है। आर्यन के मोबाइल की जाँच में इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि वो नियमित तौर पर ड्रग्स के लिए ऑर्डर करते थे और उसे इस्तेमाल भी करते थे। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग कार्टेल को ध्वस्त करने के लिए जाँच शुरू की थी।