मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बाद फिल्म अभिनेता रजनीकांत रविवार (20 अगस्त, 2023) को अयोध्या पहुँचे। जहाँ उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। फिर यहीं से वह रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए चले गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं।
एक बार फिर ‘जेलर’ फिल्म से तहलका मचाने वाले रजनीकांत ने सबसे पहले अयोध्या पहुँचकर हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेका और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। गर्भगृह से रजनीकांत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें मंदिर में हाथ जोड़े देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें तिलक लगवाते और भगवान हनुमान के आशीर्वाद स्वरूप गुलाब की माला पहने भी देखा जा सकता है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Actor Rajinikanth offers prayers at Hanumangarhi temple in Ayodhya. pic.twitter.com/OXoLM8bNA7
— ANI (@ANI) August 20, 2023
वहीं हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद रजनीकांत ने खुद को बहुत भाग्यशाली बताया है। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “बहुत भाग्यशाली हूँ मैं, कई सालों से इच्छा थी आज पूरा हो गया।”
#WATCH | Uttar Pradesh | After offering prayers at Hanumangarhi temple in Ayodhya, Actor Rajinikanth says "I am very fortunate. I always wanted to visit here…" pic.twitter.com/tyHAoSuY2W
— ANI (@ANI) August 20, 2023
बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत के अयोध्या आगमन पर मीडिया को दिए बयान में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत खुश हैं कि रजनीकांत अयोध्या आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत के अयोध्या आगमन को लेकर आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “इससे उत्तर और दक्षिण के संबंध जुड़ेंगे। वे (रजनीकांत) रामलला का दर्शन करेंगे। रामलला के दर्शन में जो व्यवस्था है, वह मंदिर ट्रस्ट की ओर से की जा रही है। उनके लिए माला और रामनामी प्रसाद आदि दिए जाने की तैयारी है। तिलक-चंदन भी रजनीकांत को भेंट किया जाएगा।”
वहीं आचार्य सत्येंद्र दास ने यह भी कहा, “मैं समझता हूँ ऐसी हस्ती के आगमन से केवल रामलाल का दर्शन मात्र नहीं होगा और देश के अन्य लोगों के साथ उनका संबंध जुड़ेगा। पूरे देश में यह सूचना जाएगी के एक महान हस्ती ने रामलला का दर्शन किया है। उनके आने से बहुत प्रसन्नता है। बहुत आनंद है कि वह रामलाल का दर्शन करने आ रहे हैं।”