रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) शुक्रवार (9 सितंबर 2022) को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई। करण जौहर (Karan Johar) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गई है।
‘ब्रह्मास्त्र’ अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार और शाहरुख खान के कैमियो के बाद भी दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई है। इस फिल्म को कई समीक्षकों ने औसत बताया है। वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए ब्रह्मास्त्र को ‘डिजास्टर’ करार दिया है।
ब्रह्मास्त्र रिलीज होने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। हालाँकि, उन दावों से कहीं अलग इस फिल्म की शुरुआत देखकर ऐसा लगता है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ अपनी लागत (करीब 410 करोड़ रुपए) भी नहीं निकाल पाएगी।
#Brahmastra Day 1 is heading towards 35 cr+ Nett. #RanbirKapoor creates History on Non Holiday once again. Note : All India, All Versions.
— Indian Box Office (@box_oficeIndian) September 9, 2022
यदि ब्रह्मास्त्र की तुलना साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ- चैप्टर 2 से करें तो दोनों में बहुत बड़ा अंतर दिखाई देता है। एक ओर जहाँ केजीएफ-चैप्टर 2 करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। वहीं, ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रुपए की लागत में बनी है।
कमाई के मामले में भी केजीएफ-चैप्टर 2 कहीं आगे दिखाई देती है। केजीएफ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर भारत में 134.50 करोड़ रुपए और दुनिया भर में 164 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, ब्रह्मास्त्र पहले दिन 35-36 करोड़ रुपए में ही सिमट गई है।
‘KGF2’ DAY 1: ₹ 134.50 CR… #KGF2 has smashed ALL RECORDS on Day 1… Grosses ₹ 134.50 cr Gross BOC [#India biz; ALL versions]… OFFICIAL POSTER ANNOUNCEMENT… pic.twitter.com/ZB0NVJMKBR
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2022
इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत पहले से ही हमलावर रहीं हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद कंगना ने एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “करण जौहर जैसे लोगों से उनके आचरण के लिए सवाल किए जाने चाहिए। वह अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट से ज्यादा हर किसी की सेक्स लाइफ में इंट्रेस्ट रखते हैं। वह खुद ही फिल्म के रिव्यू, स्टार्स और टिकट कलेक्शन को लेकर फेक नंबर्स खरीद लेता है। इस बार उसने हिंदू धर्म और साउथ की लहर के साथ चलने की कोशिश की है।”
कंगना ने आगे लिखा, “सभी अचानक से पुजारी बन गए हैं और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स, राइटर्स और डायरेक्टर से अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए विनती कर रहे हैं। वो सब कुछ करेगा लेकिन अच्छा राइटर, डायरेक्टर, एक्टर और अन्य लोगों को हायर नहीं करेगा। ब्रह्मास्त्र नामक इस आपदा को ठीक करने के लिए ये पहले उन लोगों को हायर क्यों नहीं किया, जिनसे भीग माँगने गए थे।”
कंगना यहीं नहीं रुकी, उन्होंने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को टारगेट किया और लिखा, ”जो कोई कहता है कि अयान मुखर्जी जीनियस हैं, उसे तुरंत जेल में डाल देना चाहिए। इस फिल्म को बनाने में उन्हें 12 साल लगे, उन्होंने इस फिल्म के लिए 400 से ज्यादा दिनों तक शूट किया। 14 डीओपी को रिप्लेस किया और 85 एडी बदले और 600 करोड़ जलकर राख हो गए।”
बॉलीवुड की क्वीन के नाम से मशहूर कंगना ने यह भी लिखा, “बाहुबली की सफलता के बाद लास्ट टाइम पर फिल्म का नाम जलालुद्दीन रूमी से बदलकर शिवा कर धार्मिक भावनाओं का शोषण करने की भी कोशिश की गई। ऐसे अवसरवादी, रचनात्मकता से वंचित और सफलता के भूखे लालची लोगों को जीनियस कहा जाएगा तो यह मैन्युपुलेशन नहीं, बल्कि रात को दिन और दिन को रात कहने की सोची-समझी रणनीति है।”
बता दें कि ब्रह्मास्त्र को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट ट्रेंड चलाए जा रहे हैं। इसके कारण फिल्म देखने वालों की संख्या बेहद कम है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के टेलीग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर लीक हो जाने के कारण भी ब्रह्मास्त्र को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।