पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझा क्या, फ्लावर नहीं फायर है मैं…
साल 2021 में आई ‘पुष्पा’ फिल्म के इस डायलॉग का खुमार आज भी दर्शकों के जेहन से नहीं उतरा है। अब ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही कमाई की सुनामी आने के संकेत दे रही है।
रिपोर्टों के अनुसार फिल्म की एडवांस बुकिंग का आँकड़ा 125 करोड़ के करीब पहुँच चुका है। करीब 23 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है। पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 250 से 275 करोड़ रुपए के कलेक्शन का अनुमान है। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। इस तरह से देखें तो पहले ही दिन यह फिल्म अपनी आधी लागत से अधिक निकाल लेगी।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ यदि अनुमानों के हिसाब से पहले दिन कमाई करती है तो यह नया रिकॉर्ड होगा। इससे पहले एसएस राजामौली की 2022 में रिलीज हुई ‘RRR’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपए कमाए थे।
IMPORTANT… 'PUSHPA 2' SPOT BOOKINGS HOLD THE KEY… As #Pushpa2 gears up for a wide release tomorrow, backed by phenomenal advance bookings across the board, the real game-changer for the #AlluArjun starrer will be the spot bookings / current bookings.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2024
Additionally, the… pic.twitter.com/pmuxGbrNyA
‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होनी है। उससे एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को अमेरिका में इसका प्रीमियर हुआ है। 5 भाषाओं में यह फिल्म रिलीज की जाएगी। ये हैं- तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम।
‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर रिलीज से पहले यह दीवानगी तब दिख रही है जब फिल्म बनने के दौरान अल्लू अर्जुन और निर्देशक के बीच मतभेदों की खबर आई थी। इतना ही नहीं मेकर्स ने इस फिल्म के शुरुआती दिनों में नाइट शो भी रद्द कर दिया है। फिल्म के 3डी वर्जन के लिए प्रशंसकों को इंतजार करना होगा। फिलहाल फिल्म 2डी में रिलीज होगी।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ बदलावों के साथ इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी पास कर दिया है। मसलन ‘रामावतार’ शब्द को ‘भगवान’ से बदल दिया गया है। जिस सीन में कटे हुए पैर को उड़ते दिखाया गया था, उसे हटा दिया गया है। धूम्रपान के सीन के साथ इससे जुड़ी चेतावनी जोड़ने को कहा गया है। फिल्म के तेलुगु संस्करण को 28 नवंबर को ही पास कर दिया गया था। इस संस्करण में भी मेकर्स को कुछ बदलाव करने पड़े हैं।
एडवांस बुकिंग से साफ है कि यह फिल्म पहले दिन ही 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है। 2021 में पुष्पा ने 267 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
‘पुष्पा 2’ की बंपर एडवांस बुकिंग का असर पीवीआर के शेयर पर भी दिख रहा है। पिछले 5 दिनों से इसमें तेजी है और यह 1600 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज हाउस यूबीएस की माने तो इस फिल्म के कारण स्टॉक का भाव 2000 रुपए के लेवल को छू सकता है।