सोनी चैनल पर टेलिकास्ट हुए फेमस क्राइम शो ‘CID’ में हँसने-हँसाने वाले फ्रेडरिक का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का 57 वर्ष की उम्र में लिवर डैमेज होने के कारण निधन हो गया। उन्होंने 4 दिसंबर को रात में 12:08 पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
बता दें कि इससे पहले 3 दिसंबर को खबर आई थी कि दिनेश को हार्ट अटैक आया है इस वजह से उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है और वो वेंटिलेटर पर हैं। हालाँकि उनके दोस्त दयानंद शेट्टी ने तब इस खबर को भ्रामक जानकारी बता दिया।
Actor #DineshPhadnis, famed for his role as Fredericks in #CID, reportedly on ventilator support following a health incident. Media reports suggested a heart attack, yet his co-star #DayanandShetty clarified the misinformation, stating otherwisehttps://t.co/BHcptFmeMc pic.twitter.com/zlG4tXChDo
— News18.com (@news18dotcom) December 3, 2023
बाद में पता चला कि लिवर डैमेज के कारण उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें पहले वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन उनकी हालत देख उसे हटा दिया गया। बाद में उनके निधन की खबर आई। उनका अंतिम संस्कार 5 दिसंबर को ही होगा।
सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दिनेश के दोस्त दयानंद शेट्टी ने ही मीडिया में उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ये सच है दिनेश अब नहीं रहे। उनका निधन देर रात लगभग 12:08 पर हुआ। आज (5 दिसंबर 2023) उनका अंतिम संस्कार है। सीआईडी सीरियल के ज्यादातर लोग उनके घर मौजूद हैं।
बता दें कि दिनेश के पीछे उनकी पत्नी और छोटी बेटी तनु है। उन्होंने लंबे समय तक सीआईडी में काम किया। इसके अलावा वह तारक मेहता का उलटा चश्मा जैसे शो में भी दिखते रहे। मगर जो ख्याति उन्हें फ्रेडरिक बनकर मिली, वो कहीं नहीं थी। कुछ फिल्मों में वह कैमियों रो ल में भी दिखे थे।