भारतीय बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस 2024 के दौरान प्रभास की ‘Salaar : Part 1 – Ceasefire’ और ‘Dunki’ के बीच लड़ाई होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ ही फैन वॉर भी छिड़ गया है। टिकट बुकिंग के मामले में ‘सालार’ आगे दिख रही है। इसके निर्देशक प्रशांत नील हैं जो ‘KGF’ सीरीज के लिए जाने जाते हैं। वहीं ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जो ‘मुन्नाभाई’ सीरीज और ‘3 इडियट्स’ जैसी सफलतम फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
अगर शो की संख्या की बात करें तो इस मामले में ‘डंकी’ अपनी प्रतिद्वन्द्वी ‘सालार’ से भले ही पीछे है, लेकिन कलेक्शन के मामले में भी ये 2 करोड़ रुपए आगे निकल गई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट ‘Sacnilk’ ने जानकारी दी है कि जहाँ ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग से 12.67 करोड़ रुपए की कमाई की है, वहीं ‘डंकी’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 10.26 करोड़ रुपए है। ‘सालार’ के 5.77 लाख टिकट्स बिक चुके हैं, वहीं ‘डंकी’ के 3.60 लाख टिकट बिके हैं।
शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ को थिएटरों में 12,608 शो मिले हैं, वहीं ‘सालार‘ इसकी लगभग आधी यानी 6439 शो अब तक बुक कर चुकी है। इस तरह भले ही शो के मामलों में ‘डंकी’ आगे निकल गई हो, ‘सालार’ को देखने वालों की संख्या अब तक ज़्यादा है। ‘डंकी‘ में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे एक्टर भी हैं। वहीं ‘सालार’ पृथ्वीराज सुकुमारन, टीनू आनंद और श्रुति हासन जैसे सितारों से सजी हुई है। ‘सालार’ अब तक हिंदी बेल्ट में तेलुगु से भी आगे दिख रही है।
Top #BookMyShow interests:
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 19, 2023
#Vikram – 2.3 M+
#Valimai – 2.2 M+
#KGFChapter2 – 2.1M+
#AvengersEndGame – 1.8M+
#RRR – 1.7M+#Salaar – 1.6M*
#Baahubali2 – 1.1M+
#Adipurush -… pic.twitter.com/QOI23gEjWp
वहीं ‘BookMyShow’ की बात करें तो वहाँ पर जहाँ 17 लाख लोगों ने ‘सालार’ में रुचि दिखाई है, वहीं 3.53 लाख ही मात्र ‘डंकी’ में रुचि रखते हैं। ‘डंकी’ जहाँ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, वहीं ‘सालार’ एक स्पष्ट एक्शन थ्रिलर है। रिलीज तक इन आँकड़ों में बदलाव हो सकता है। शाहरुख़ खान इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ के रूप में 2 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके हैं, वहीं ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की पिछली फ़िल्में ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं।