इस साल क्रिसमस के मौके पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहाँ गुरुवार (21 दिसंबर, 2023) को शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ ने दस्तक दी, वहीं अगले ही दिन शुक्रवार को प्रभास की तेलगू फिल्म ‘सालार’ रिलीज हुई। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘सालार’ ने ‘डंकी’ को पछाड़ दिया है। शाहरुख़ खान, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू जैसे सितारों से सजी ‘डंकी’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.2 करोड़ रुपए की कमाई की।
वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया और ये 20.5 करोड़ रुपए पर आ गई। इस तरह 2 दिन में फिल्म का नेट कलेक्शन 50 करोड़ रुपए के आसपास रहा। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘डंकी’ ने 2 दिनों में 82 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए है, ऐसे में इसे हिट कहलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। निर्देशक राजकुमार हिरानी के फैंस भी इस बार निराश नज़र आ रहे हैं, क्योंकि ‘डंकी’ उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही।
इससे पहले ‘मुन्नाभाई’ सीरीज के अलावा ‘3 इडियट्स’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों के लिए राजकुमार हिरानी की खूब तारीफ हुई थी और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़े थे। अब बात करते हैं ‘सालार’ की, जिसने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद पहली बार फैंस प्रभास को अपने मनपसंद अवतार में देख रहे हैं। इससे पहले ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फ़िल्में अच्छी ओपनिंग लेने के बावजूद समीक्षकों और दर्शकों द्वारा नकार दी गई थीं।
The Audience is Giving It's Verdict 🔥
— Kartik Agrawal (@Movie_Buff_22) December 23, 2023
⭐ #Salaar – 8.6/10 with 210K Votes on BMS and Selling 49K Tickets Per Hour.
⭐ #Dunki – 7.4/10 with 110K Votes and Selling 24K Per hour pic.twitter.com/Ydr6XUf1p1
‘सालार’ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में SS राजामौली निर्देशित ‘RRR’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘KGF’ फेम प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिर्फ भारत में पहले दिन 95 करोड़ रुपए का नेट कारोबार कर लिया, जो ‘डंकी’ से 3 गुना से भी ज़्यादा है। वहीं दुनिया भर में इसकी कमाई लगभग 175 करोड़ रुपए रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे दिन भी फिल्म बहुत बड़े कलेक्शन की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन भी हैं।