Saturday, July 27, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनप्रभास की फिल्म ने जितना 1 दिन में कमाया, शाहरुख़ खान की फिल्म 2...

प्रभास की फिल्म ने जितना 1 दिन में कमाया, शाहरुख़ खान की फिल्म 2 दिन में उसका आधा भी नहीं बटोर पाई: ओपनिंग डे पर ‘सालार’ से ‘डंकी’ ने हारी बॉक्स ऑफिस की जंग

इससे पहले 'मुन्नाभाई' सीरीज के अलावा '3 इडियट्स' और 'संजू' जैसी फिल्मों के लिए राजकुमार हिरानी की खूब तारीफ हुई थी और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़े थे।

इस साल क्रिसमस के मौके पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहाँ गुरुवार (21 दिसंबर, 2023) को शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ ने दस्तक दी, वहीं अगले ही दिन शुक्रवार को प्रभास की तेलगू फिल्म ‘सालार’ रिलीज हुई। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘सालार’ ने ‘डंकी’ को पछाड़ दिया है। शाहरुख़ खान, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू जैसे सितारों से सजी ‘डंकी’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.2 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया और ये 20.5 करोड़ रुपए पर आ गई। इस तरह 2 दिन में फिल्म का नेट कलेक्शन 50 करोड़ रुपए के आसपास रहा। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘डंकी’ ने 2 दिनों में 82 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए है, ऐसे में इसे हिट कहलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। निर्देशक राजकुमार हिरानी के फैंस भी इस बार निराश नज़र आ रहे हैं, क्योंकि ‘डंकी’ उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही।

इससे पहले ‘मुन्नाभाई’ सीरीज के अलावा ‘3 इडियट्स’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों के लिए राजकुमार हिरानी की खूब तारीफ हुई थी और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़े थे। अब बात करते हैं ‘सालार’ की, जिसने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद पहली बार फैंस प्रभास को अपने मनपसंद अवतार में देख रहे हैं। इससे पहले ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फ़िल्में अच्छी ओपनिंग लेने के बावजूद समीक्षकों और दर्शकों द्वारा नकार दी गई थीं।

‘सालार’ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में SS राजामौली निर्देशित ‘RRR’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘KGF’ फेम प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिर्फ भारत में पहले दिन 95 करोड़ रुपए का नेट कारोबार कर लिया, जो ‘डंकी’ से 3 गुना से भी ज़्यादा है। वहीं दुनिया भर में इसकी कमाई लगभग 175 करोड़ रुपए रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे दिन भी फिल्म बहुत बड़े कलेक्शन की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन भी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -