गणपति उत्सव के मौके पर चप्पल पहन कर पूजा करने पहुँचीं बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। फराह खान बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के घर पहुँची थीं, जहाँ उनकी पत्नी चित्रलेखा ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की है।
फराह के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी मौजूद थीं। फराह ने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर डाली तो लोगों ने उन्हें टोक दिया। फराह खान ने जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें वो हुमा और चित्रलेखा के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस दौरान चप्पल पहनी हुई थी।
इसी बात को लेकर उनसे यूजर्स ने सवाल किया कि गणपति की पूजा चप्पल पहन कर क्यों की गई। इसी बात पर फराह खान प्रश्न करने वालों को सफाई पेश करने लगीं। फराह ने प्रश्न पूछने वाले को कहा कि वह फोटो खींचे जाने के समय घर के बाहर थीं लेकिन इस बात पर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद।
जहाँ फराह खान ने इसका यह जवाब दिया तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करने वाले को लिखा कि उसका दिमाग ज़हरीला है, उसकी नज़र चप्पल पर ही पड़ी। लोगों ने यह भी चिंता जताई कि कहीं उनके गणपति पूजा के कारण फतवा ना जारी कर दिया जाए। एक यूजर वकार अली ने लिखा ‘जाओ माफ़ किया’।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान को भी कट्टरपंथियों ने गणपति पूजा के कारण काफी भला बुरा कहा और उनके मुस्लिम होने को लेकर प्रश्न उठाए। सारा ने भी गणपति स्थापना की है जिसकी फोटो उन्होंने डाली थी।
सारा अली खान अकेली नहीं हैं जिन पर कट्टरपंथियों ने प्रश्न उठाए हों, अभिनेता शाहरुख़ खान को भी इस्लामी कट्टपंथियों ने गणपति स्थापना के कारण काफी ट्रोल किया है। ट्विटर पर इस्लामवादियों ने लिखा, “अल्लाह एक है तो ये सब ड्रामा क्यों कर रहे हो, यह सब शिर्क है।” एक अन्य व्यक्ति ने शाहरुख से यह निर्णय लेने को कह दिया कि वह हिन्दू हैं या फिर मुस्लिम।