सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए हैं। 16वें दिन की कमाई में इस फिल्म ने KGF-2 को भी पीछे छोड़ दिया है। अब यह फिल्म 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ चुकी है। अभी तक इसकी कमाई 438.70 करोड़ रुपए हो चुकी है।
शनिवार (26 अगस्त 2023) तक हुई कमाई के लिहाज से यह फिल्म शाहरुख़ खान की पठान से अभी पीछे चल रही है। फिल्म के डायरेक्टर ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर 2 ने पहले सप्ताह में 284.63 करोड़ रुपए कमाए। वहीं दूसरे हफ्ते इसकी कमाई लगभग 134.47 करोड़ रही। तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी है और हिंदी मार्केट के 40% हिस्से पर कब्ज़ा जमाया है।
रिलीज के पहले ही दिन गदर 2 ने 40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के तमाम सिनेमा हॉल इस फिल्म को देखने के लिए फुल रहे। इस दिन कुल 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन आया था।
जानकारी के मुताबिक फिल्म देखने वाले सबसे अधिक दर्शक रात के शो में जमा हो रहे हैं। इसके बाद क्रमश: शाम, दोपहर और सुबह के शो में लोगों का जमावड़ा हो रहा है। हिंदी की फिल्मों के साथ कमाई के लिहाज से तुलना की जाए तो अभी यह फिल्म 543 करोड़ कमाने वाली पठान और 511 करोड़ रुपए कमाई करने वाली बाहुबली 2 से ही पीछे है। हालाँकि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा में उम्मीद जताई है कि गदर 2 एक हजार करोड़ रुपए की कमाई करेगी।
अनिल शर्मा ने आगे बताया कि वो और फिल्म के अन्य कलाकार इस फिल्म के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाना चाह रहे थे। अनिल का मानना है कि उन्हें इसमें सफलता भी मिली है। बताते चलें कि गदर 2 सनी देओल अभिनीत गदर 1 की ही सीक्वल है। इस फिल्म में भी पिछली फिल्म की अभिनेत्री अमीषा पटेल लीड रोल में हैं।