Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनमोटी, नंगी, बेहया… रमजान में भी हिरोइन हिना खान पर टूट पड़े कट्टरपंथी, कहा-...

मोटी, नंगी, बेहया… रमजान में भी हिरोइन हिना खान पर टूट पड़े कट्टरपंथी, कहा- तेरा उमराह कबूल नहीं होगा, अल्लाह से डर

कुरैशी सादिक ने एक्ट्रेस के कपड़ों पर तंज कसते हुए लिखा कि बहन जरा कपड़े मोटे पहन लेती। वहीं, मुबीन हिना को कहता है कि सारा साल बगैर लिबास के घूमती है, जब रमजान शुरू होता है तू पाक जगह पर चली जाती है।

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) रमजान का महीना शुरू होने से ठीक पहले उमराह के लिए मक्का पहुँची हैं। उन्होंने मंगलवार (21 मार्च, 2023) को अपनी खुशी बयाँ करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और फोटोज शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहला उमराह मुकम्मल, अल्लाह हमारी इबादत कुबूल फरमाए।” लेकिन कट्टरपंथी इस्लामवादियों को उनका मक्का जाना रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

हिना खान को ट्रोल करते हुए वसीम खान ने लिखा, “आपका उमराह, हज तभी कबूल होगा, जब आप ये कपड़े पहनना बंद करेंगी। अल्लाह का डर पैदा करना होगा आपको, तौबा करनी होगी और अल्लाह का खौफ रखना होगा। आप तो शॉर्ट कपड़े पहन रही हो, आपका पूरा जिस्म दिख रहा है। आप मुस्लिम हो, आपको पता है औरत के तो बाल तक नहीं दिखने चाहिए और आप तो पूरा जिस्म दिखा रही हो। आपने तो हद ही पार कर दी। बेहया बन गए पूरे इस्लाम के।”

हिना खान की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

इसके बाद मुहम्मद ने लिखा, “क्या फायदा अल्लाह के घर जाने का, जब कपड़े पहन कर भी तुम नंगी हो। अल्लाह से डरो हिना। पहले तुम मुझे अच्छी लगती थी, पर अब उतनी ही बुरी लगती हो। एक मुस्लिम के लिए ये सब जायज़ नहीं होता है, जो कुछ तुम करती हो।”

हिना खान की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

कुरैशी सादिक ने एक्ट्रेस के कपड़ों पर तंज कसते हुए लिखा कि बहन जरा कपड़े मोटे पहन लेती। वहीं, मुबीन हिना को कहता है कि सारा साल बगैर लिबास के घूमती है, जब रमजान शुरू होता है तू पाक जगह पर चली जाती है।

हिना खान की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

अमरीन खान लिखता है, “कुर्ते में से बदन दिख रहा है। आप अपने लिबास का भी ख्याल रखें। वहाँ इबादत चलती है, बेहयाई नहीं। इसके अलावा कई और कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने भी हिना खान के कपड़ों को लेकर उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। एक और ट्रोलर ने कहा कि बॉलीवुड में दाल नहीं गल पाई तो मजहब अपना लिया।

बता दें कि हिना अपनी अम्मी को लेकर उमराह करने गई हैं। उन्होंने फ्लाइट की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह अपनी अम्मी के साथ नजर आ रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -