Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन2 दिनों में ₹240 करोड़! दूसरे दिन 'आदिपुरुष' की कमाई में आई बड़ी गिरावट,...

2 दिनों में ₹240 करोड़! दूसरे दिन ‘आदिपुरुष’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट, जानें कैसे होगा हिट या फ्लॉप का निर्णय

इसका बजट 500 करोड़ रुपए से भी अधिक है और फिल्म को भारत में इससे ज्यादा की नेट कमाई (ग्रॉस नहीं) करनी होगी, तब जाकर ये औसत कहलाएगी।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निर्माता T-Series ने जारी कर दिया है। फिल्म ने जहाँ पहले दिन दुनिया भर में 140 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन ‘आदिपुरुष’ ने 100 करोड़ रुपए बटोरे हैं। T-Series ने एक पोस्टर जारी कर के बताया कि 2 दिनों में फिल्म ने 240 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कमाई की है। हालाँकि, वीकेंड होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन गिरना इसके लिए ठीक नहीं है।

सबसे बड़ी बात ये है कि इसका बजट 500 करोड़ रुपए से भी अधिक है और फिल्म को भारत में इससे ज्यादा की नेट कमाई (ग्रॉस नहीं) करनी होगी, तब जाकर ये औसत कहलाएगी। इसीलिए, हिट या फ्लॉप के नेट कलेक्शन से ही डिसाइड होगा। पहले दिन फिल्म ने 87 करोड़ रुपए की डॉमेस्टिक नेट कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन ये आँकड़ा 65 करोड़ रुपए रहा। इस तरह से 2 दिनों में फिल्म में 152 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है।

फिल्म की कमाई प्रभास की ही ‘बाहुबली 2’ के सामने कहीं नहीं टिकती। जहाँ ‘बाहुबली 2’ की कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गई थी और लंबी चली थी, विवादों में फँसी ‘आदिपुरुष’ का कलेक्शन गिरना अभी से शुरू हो गया है। रविवार (18 जून, 2023) को फिल्म कितना कमाती है, इस पर सभी की नजरें हैं। हो सकता है कि फिल्म अपने बजट का आधा वीकेंड पर निकाल ले। लेकिन, इसकी असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी।

लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा है कि लोगों की आपत्तियों के बाद ‘आदिपुरुष’ के कुछ संवाद बदले जाएँगे। मनोज मुंतशिर का कहना है कि ‘आदिपुरुष’ में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद उन्होंने लिखे, कुछेक 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं। उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्रीराम का यशगान किया, माँ सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं। बकौल मौज मुंतशिर, उनके ही ‘भाइयों’ ने उनके लिए सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -