तमिलनाडु के वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हाल ही में 67 वर्षीय अभिनेता ने स्पष्ट किया था कि वो राजनीति से किसी किस्म का ब्रेक नहीं ले रहे। विक्रम में मलयालम के जाने-माने अभिनेता फहद फासिल और तमिल स्टार विजय सेतुपति भी हैं। साथ ही इसमें सूर्या का गेस्ट अपीयरेंस है। 400 करोड़ रुपए में से लगभग 284 करोड़ रुपए अकेले भारत से आए हैं।
जबकि विदेश में भी फिल्म के कलेक्शंस 120 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर गया है। तेलुगू राज्यों में फिल्म को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है, जहाँ इसने 40 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। लोकेश कांगराज द्वारा निर्देश इस फिल्म को खुद कमल हासन ने ही निर्मित किया था। तमिलनाडु में फिल्म ने अपनी कुल कमाई का 42%, अर्थात 169 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म की कमाई अब भी जारी है और आँकड़े बढ़ भी सकते हैं।
उन्होंने तमिलनाडु के अगले विधानसभा चुनाव को लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। उनकी पार्टी ‘मक्कल निधि मैय्यम’ को 5 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। खुद कमल हासन को विधानसभा उपचुनाव में हार का मुँह देखना पड़ा था। सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा इसके लिए तैयार हैं। अपनी पार्टी MNM के बारे में उन्होंने कहा कि इसका अच्छा विकास हुआ है।
#Vikram – 400 CR total WW gross done 🔥👌👏 as it approaches the 25 days mark in theaters tomorrow.
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) June 26, 2022
Just WOW! "Once upon a time" kinda success this is! #400CRVikram
Naanooru Kodi dawwww! #KamalHaasan𓃵
वहीं वरुण धवन और अनिल कपूर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने 2 दिन में 22 करोड़ रुपए के आसपास भारत में नेट कमाई की है। फिल्म में कियारा आडवाणी और नीतू सिंह भी हैं। रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में उछाल देखने को मिला। हालाँकि, इसका बजट 85 करोड़ रुपए है। फैमिली ऑडिएंस के लिए ये फिल्म इस सप्ताह पहली पसंद बन रही है। फिल्म को समीक्षकों ने पसंद नहीं किया है और कुछ ज्यादा ही नाच-गाने व फ़िल्मी पंजाबी शादी के सेट को लेकर इसकी आलोचना हुई है।