जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। इसमें मलयालम सिनेमा में महिलाओं के यौन शोषण की कई घटनाओं का जिक्र है। अब अन्य अभिनेत्रियाँ भी आगे आकर अपनी आपबीती सुना रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री मीनू मुनीर ने अपने साथ काम करने वाले कई अभिनेताओं पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वो पहले दुबई में लीगल कंसल्टेंसी में काम करती थीं, वो वो चेन्नई में रहीं और अब केरल में रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मलयालम सिनेमा में काम करने का मौका मिला।
मीनू मुनीर ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वो टॉयलेट से बाहर निकलीं तो पीछे से आकर किसी ने उन्हें पकड़ कर गले लगा लिया और जबरन किस भी किया। जब उन्होंने देखा तो अभिनेता जयसूर्या थे। उन्होंने बताया कि जयसूर्या ने उनसे आकर ये भी कहा कि अगर वो उनका सहयोग करेंगी तो उनका फायदा होगा। बकौल मीनू मुनीर, उन्होंने इसे नकार दिया। इसी तरह उन्होंने इडवेला बाबू पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भी उनमें रुचि दिखाई थी।
बकौल मीनू मुनीर, इडवेला बाबू ने खुद को बैचलर बताते हुए रिलेशनशिप का ऑफर दिया था और कहा था कि हम साथ में बहुत कुछ कर सकते हैं। मीनू मुनीर ने बताया कि वो इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसी तरह उन्होंने फिल्म निर्माता मणियनपिल्ला राजू पर भी आरोप लगाया कि एक बार वो शूटिंग लोकेशन पर जाने के दौरान उनकी कार में बैठ गए और धीरे-धीरे वो पूछने लगे कि आपके पति विदेश में रहते हैं तो आप यहाँ कैसे मैनेज करती हैं? अभिनेत्री ने कहा कि इन्हें लगता है कि NRI की पत्नी है तो सेक्स चाहती होगी।
उन्होंने मीनू मुनीर को होटल में अपने साथ रहने का ऑफर भी दिया था। साथ ही उन्होंने एक बार ये भी कहा था कि रात में अपने कमरे का दरवाजा खुला रखना। वो उनके कमरे के पास आए और कमरे का दरवाजा खटखटाया, उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। फिर उन्होंने लैंडलाइन पर फोन किया, उन्होंने वो भी रिसीव नहीं किया। फिर सुबह जब वो शूटिंग लोकेशन पर गईं तो मणियनपिल्ला राजू सबके सामने उन पर चिल्लाने लगे। उन्होंने जब अपनी सहकर्मी गायत्री वर्षा से ये सब बताया तो उन्होंने कहा कि ये हर जगह हो रहा है।
उन्होंने ये भी बताया कि एक समिति का फॉर्म भरने के लिए इडवेला बाबू ने उन्हें अपने घर पर बुलाया और उन्हें पकड़ कर गले मिलने लगे, वो फॉर्म नहीं भर पाईं और उन्हें वापस जाना पड़ा। उन्होंने मलयालम सिनेमा से जुड़े एक एसोसिएशन का सदस्य बनना चाहा तो CPI(M) विधायक M मुकेश बाबू ने उन्हें फोन कर के कहा कि उनकी मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि मुकेश ने भी उनका फायदा उठाना चाहा, मना करने पर उन्हें ‘मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ का सदस्य नहीं बनाया गया।
#WATCH | Kochi, Kerala | Malayalam actor Minu Muneer accuses co- stars of sexual harassment, she says, "..Once as I was coming out from the toilet, Jayasurya hugged me from behind and even kissed me forcefully…After that, Idavela Babu expressed his interest in a sexual… pic.twitter.com/jE9N57hdwX
— ANI (@ANI) August 26, 2024
वहीं एक अन्य जूनियर कलाकार ने अभिनेता-अभिनेत्री बाबूराज पर बलात्कार का आरोप लगाया। हेमा कमिटी की रिपोर्ट 2019 में ही राज्य सरकार को सौंप दी गई थी, लेकिन इसे सार्वजनिक किए जाने में 5 वर्ष लगे। एक महिला ने बताया कि एर्नाकुलम के अलुवा स्थित बाबूराज के घर में उन्हें फिल्म के रोल पर चर्चा के लिए बुलाया गया था, जहाँ उनका यौन शोषण हुआ। उन्होंने बताया कि बाबूराज ने उन्हें कहा था कि स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर चर्चा के लिए आने वाले हैं, वो वहाँ गईं तो उन्हें आराम करने के लिए एक कमरा दिखाया गया।
वो कमरा लॉक कर के आराम करने लगीं, इस दौरान बाबूराज ने उन्हें डिनर के लिए बुलाया और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, वो भीतर घुस गए और उनका बलात्कार किया। बाबूराज मलयालम एक्टर्स के संघ AMMA के जॉइंट सेक्रेटरी हैं। उन्होंने कहा है कि सिद्दीकी की जगह वो न ले पाएँ, इसीलिए ये आरोप लगाया गया है। सिद्दीकी AMMA के जनरल सेक्रेटरी थे, उन्हें भी यौन प्रताड़ना के आरोपों के कारण इस्तीफा देना पड़ा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इन आरोपों की जाँच के लिए 7 सदस्यीय SIT का गठन किया है।