तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पोंगल एक बहुत बड़ा त्यौहार है और इसीलिए वहाँ के सिनेमा जगत के लिए भी ये एक महत्वपूर्ण मौका होता है। पोंगल (Pongal Release) की छुट्टियों में वहाँ कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होती आई हैं। इस बार भी 11 जनवरी को पोंगल के मौके पर तमिल सिनेमा के ‘थाला’ (Thala) और ‘थलापति’ (Thalapathy) टकराए। अजीत कुमार (Ajith Kumar) और विजय (Vijay) में किसने मारी बाजी, हम आपको यहाँ बताएँगे। लेकिन, इससे पहले आपको समझना होगा कि तमिलनाडु की राजनीतिक-सामाजिक ताने-बाने में सिनेमा बसा हुआ है।
तभी वहाँ MGR, करुणानिधि और जयललिता जैसे लोग फिल्मों में लंबी पारी खेलने के बाद राजनीति में भी शीर्ष तक पहुँचे। इसमें आप विजयकांत का भी नाम ले सकते हैं, जो नेता प्रतिपक्ष रहे। आँकड़ों की बात करें तो थाला अजीत की ‘थुनीवु’ ने जहाँ दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, वहीं थलापति विजय की ‘वरिसु’ ने 300 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर अपना सफर खत्म किया है। अब फैंस को दोनों ही फिल्मों का OTT पर इंतजार है।
खास बात ये है कि अच्छी समीक्षाएँ न मिलने के बावजूद ये दोनों ही फ़िल्में इन दोनों सुपरस्टारों के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में हैं। वो भी तब, जब हिंदी में दोनों का ही प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। तमिलनाडु में जो स्थान कभी सुपरस्टार रजनीकांत और ‘उल्गानायगन’ कमल हासन का हुआ करता था, वहाँ आज विजय और अजीत का कब्ज़ा था। दोनों की Rivalry ऐसी है कि ‘थुनीवु’ और ‘वरिसु’ की रिलीज के दौरान फैंस ने एक-दूसरे की फिल्मों के पोस्टर फाड़ डाले और झड़प भी हुई।
#Varisu extends its lead over #Thunivu with its long legs to become Vijay's '2nd highest' grosser in Tamil Nadu behind #Bigil. Chances to enter Top 3 behind #PS1 & #Vikram aren't ruled out!#Thunivu with a more front loaded genre has become second highest for Ajith as well. pic.twitter.com/LTGr4C7Zfg
— Cinetrak (@Cinetrak) February 7, 2023
लेकिन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस को देख कर कहा जा सकता है कि 2023 की शुरुआत कॉलीवुड के लिए खासी अच्छी रही है। विजय की ‘वरिसु’ को केरल और तेलुगु राज्यों से 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन प्राप्त हुआ, जो इसके लिए फायदेमंद रहा। तमिलनाडु में इसने 143 करोड़ रुपए का कारोबार किया। विदेशों में इसने 90 करोड़ रुपए की कमाई कर सबको चौंका दिया। वहीं ‘थुनीवु’ ने तमिलनाडु में 115 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।