Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनजिस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार ममूटी का ट्रिपल रोल, उसके डायरेक्टर ने की बंगाली...

जिस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार ममूटी का ट्रिपल रोल, उसके डायरेक्टर ने की बंगाली अभिनेत्री के यौन शोषण की कोशिश: रिपोर्ट में केरल की फ़िल्मी दुनिया के काले कारनामे

रंजीत के साथ अपार्टमेंट में हुई मुलाकात का जिक्र श्रीलेखा ने किया और कहा कि वो मेरे गले, बालों को छूने लगा था। पहले वो मेरी चूड़ियों को छेड़ रहा था।

प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्देशक और केरल सरकार के केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष रंजीत पर 2009 में बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने दुर्व्यवहार और यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगाया है। शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को चित्रलेखा ने 2009 में रंजीत की फिल्म ‘ पलेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथाकाथिन्ते कथा’ की शूटिंग के समय हुई घटना को उजागर किया और बताया कि कैसे रंजीत ने उनका शोषण करने की कोशिश की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलेखा ने कहा कि वो उस घटना के बाद बेहद डर गई थी और किसी तरह होटल में रात बिताकर वो दूसरे दिन वहाँ से सुरक्षित निकल गई। उनके ये आरोप हेमा समिति की रिपोर्ट के जारी होने के बाद सामने आए हैं, जिसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर यौन शोषण की घटनाओं को उजागर किया गया है।

रंजीत के साथ अपार्टमेंट में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए श्रीलेखा ने कहा, “वह (रंजीत) फोन पर बात कर रहे थे। वहाँ बहुत सारे लोग थे। वह उस सिनेमैटोग्राफर से फोन पर बात कर रहे थे, जिसके साथ मैंने काम किया था। मुझसे पूछा कि क्या मैं उनसे (सिनेमैटोग्राफर से) बात करना चाहती हूँ, उन्होंने (रंजीत) मुझे दूसरे कमरे में बुलाया।” इसके बाद वो दूसरे कमरे में आ गया और वो उसके पीछे-पीछे वहाँ पहुँची।

श्रीलेखा ने आगे बताया, “बेडरूम में अंधेरा था और एक बालकनी थी। जब मैंने सिनेमेटोग्राफर से फोन पर बात की, तो वह (रंजीत) मेरे बगल में खड़ा था। वह मेरी चूड़ियों से खेल रहा था और मुझे छू रहा था। हम महिलाओं में छठी इंद्री होती है। मुझे असहज महसूस हुआ, लेकिन मैंने सोचा कि वो शायद मेरी चूड़ियाँ देखना चाहता है। मैं कुछ नहीं बोली। उसने देखा कि मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही, तो उसने मेरी गर्दन और बालों के साथ खेलने की कोशिश की। मैंने तुरंत वहाँ से निकलना ठीक समझा।” उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाला नहीं था, लेकिन मैं जानती हूँ कि फ़िल्म उद्योग किस तरह से काम करता है। अच्छे और बुरे लोग होते हैं।”

श्रीलेखा मित्रा के आरोपों पर रंजीत ने कहा कि श्रीलेखा ऑडिशन के लिए आई थीं। रंजीत ने आगे कहा, “फिल्म निर्माता शंकर रामकृष्णन और अन्य लोग फ्लैट पर मौजूद थे। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उनका ऑडिशन सही नहीं था और उन्हें इस बारे में बता दिया गया था कि हम उन्हें काम नहीं दे रहे हैं। इस समय ऐसे मामलों को उठाने के पीछे कोई एजेंडा है। अगर वो कानूनी कार्रवाई करती हैं, तो उसका कानूनी तौर पर जवाब दिया जाएगा।”

बता दें कि जिस फिल्म के बारे में श्रीलेखा ने बताया है, उस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार ममूटी ट्रिपल रोल में थे और उस फिल्म में कई बड़े अवॉर्ड भी मिले थे। श्रीलेखा ने कहा है कि उन्होंने इस घटना के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर को भी बताया था, लेकिन किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। यही नहीं, उन्होंने कहा है कि अगर केरल में कोई उनकी सहायता करेगा, तो वो केस भी दर्ज कराएँगी।

इस बीच, विपक्ष ने केरल चलचित्र अकादमी से रंजीत के इस्तीफे की माँग की है। वहीं, केरल के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने शनिवार (24 अगस्त 2024) को ये कहते हुए रंजीत का बचाव किया है कि “आरोपों के आधार पर” कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। साजी चेरियन ने कहा, “हम महिलाओं के हितों के लिए हैं। किसी भी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत होनी चाहिए। यह पार्टी ( भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी -मार्क्सवादी) पर निर्भर है कि वह इस बारे में निर्णय ले कि रंजीत को अकादमी के अध्यक्ष पद से हटाया जाना चाहिए या नहीं। रंजीत ने आरोपों का जवाब दिया है। वह देश के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक हैं।”

‘मशहूर एक्टर अपनी कार से कॉलेज की लड़कियों को लेने आता था’

इस बीच, फाइनेंसियल एक्सपर्ट और शिक्षिका मैरी जॉर्ज ने एक बड़े मलयालम अभिनेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन पर 1980 के दशक में तिरुवनंतपुरम महिला कॉलेज की युवतियों को फिल्म भूमिकाओं का वादा करके बहलाने का आरोप लगाया है। मातृभूमि को दिए इंटरव्यू में मैरी जॉर्ज ने खुलासा किया कि उस एक्टर के सरकार के साथ महत्वपूर्ण संबंध थे। वो अक्सर अपनी महंगी कार में कॉलेज आता था और लड़कियों को अपने साथ ले जाता था।

मैरी जॉर्ज ने कहा, “रोजाना एक महंगी कार में आता था और कॉलेज के गेट के बाहर इंतजार करता था, जहाँ कुछ लड़कियाँ फिर उस गाड़ी में बैठ जाती थीं। शिक्षकों को छात्रों के माध्यम से इस व्यवहार के बारे में पता चला और उन्होंने स्थिति पर बारीकी से नज़र रखना शुरू कर दिया। एक बार जब शिक्षकों को घटना की सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने प्रिंसिपल को इसकी सूचना दी। प्रिंसिपल ने अभिनेता की हरकतों को देखा और पहचाना कि कौन सी लड़कियाँ इसमें शामिल थीं, लेकिन इसके बावजूद, वह हस्तक्षेप करने में असमर्थ महसूस कर रही थीं। जब वो मामले को नहीं संभाल पाईं, तो उन्होंने बाकी शिक्षकों को भी चुप रहने की सलाह दी।”

मैरी जॉर्ज ने यह भी कहा कि जिस अभिनेता के बारे में वो बात कर रही हैं, वो आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय है और बड़ा नाम रखता है। मैरी जॉर्ज ने ये खुलासे हेमा रिपोर्ट के सामने आने के बाद किए हैं, जिसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट को केरल सरकार ने करीब साढ़े 4 साल तक दबाए रखा और जारी करने के समय इस रिपोर्ट के कई अहम हिस्से भी गायब हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -