दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कर्नाटक के शिवमोगा के एक कॉलेज में हाल ही में एक कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम के बाद 8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को वहाँ के विद्यार्थियों ने परिसर को गोमूत्र से साफ किया है। दरअसल, विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया था।
मामला शिवमोगा जिले के एम विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स का है। कुछ दिन पहले कॉलेज के एक हॉल में ‘डायलॉग ऑन थिएटर, सिनेमा एंड सोसायटी’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस प्राइवेट इवेंट में कॉलेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित नहीं किया गया था।
1. Some right wing groups inspired students staged protest against #thinker #actor @prakashraaj at sir MV college, #bhadravathi , shimogga.
— Madhu M (@MadhunaikBunty) August 9, 2023
2. @prakashraaj interacted on "theater,cinema & society". "some" cleaned the hall with #cow urine.
When will these clean their minds?. pic.twitter.com/WElJ8hArnI
इसके बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया था और कहा था कि एक प्राइवेट कार्यक्रम कॉलेज परिसर में कैसे किया जा सकता है। विद्यार्थियों के इस कार्यक्रम का अन्य लोगों ने भी विरोध किया था। विरोध को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेड लगाकर विद्यार्थियों एवं बाहरी लोगों को कॉलेज में घुसने से रोक दिया था।
इन सब विवादों के बाद इस हॉल को गोमूत्र से साफ किया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रकाश राज का कार्यक्रम खत्म होने के बाद कॉलेज के छात्रों ने गोमूत्र से धो करके कैंपस का शुद्धिकरण करने की बात कही।
बताते चलें कि प्रकाश राज हिंदुओं और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ समय-समय पर विवादित टिप्पणी करते रहे हैं। साल 2017 मे प्रकाश राज ने एक ट्वीट करके कहा था, “नैतिकता के नाम पर युवक-युवती से मारपीट आतंक नहीं है तो क्या है? लिंचिंग के नाम पर कानून हाथ में लेना आतंकवाद नहीं है तो क्या है? गाली गलौच के साथ किसी को ट्रोल करना और उन्हें चुप करा देना आतंकवाद नहीं है तो क्या है?”