2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘The Kerala Story’ को OTT पर खरीददार नहीं मिल रहे हैं। ये सब तब हो रहा है जब इसी साल आई ‘भीड़’ और ‘अफवाह’ जैसी प्रोपेगंडा फ़िल्में सुपर फ्लॉप होने के बावजूद OTT पर तुरंत रिलीज हो गई। जबकि काफी कम बजट में बनी ‘The Kerala Story’ ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए कमा कर अपना दबदबा कायम किया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे प्रतिबंधित कर दिया था।
फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि अब तक किसी OTT प्लेटफॉर्म की तरफ से कोई उचित ऑफर नहीं आया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम अभी भी इंतजार में है कि प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स में से कोई भी इसे खरीदने के लिए उचित ऑफर दे। उन्होंने इस प्रकरण पर कहा कि ऐसा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री ने उनलोगों को सज़ा देने के लिए गैंग बना लिया है। क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता से कई फ़िल्मी लोग हैं जो नाराज़ हैं।
सुदीप्तो सेन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि मनोरंजन इंडस्ट्री के कुछ लोग उनके खिलाफ सिर्फ इसीलिए साजिश कर रहे हैं, क्योंकि फिल्म को अच्छी सफलता मिली। ‘The Kerala Story’ में दिखाया गया था कि कैसे एक साजिश के तहत केरल में हिन्दू लड़कियों को निशाना बनाया जाता है और उनसे फँसा कर उनका धर्मांतरण और निकाह का दिया जाता है। फिर उन्हें विदेश भेज कर आतंकी संगठन ISIS का सेक्स स्लेव बना दिया जाता है।
'#TheKeralaStory' finds no OTT buyers. Sudipto Sen says 'film industry has ganged up to punish us'https://t.co/Pf1rMArBah
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) June 26, 2023
जहाँ तक बॉक्स ऑफिस पर ‘The Kerala Story’ का प्रदर्शन की बात है, इसने भारत में 242 करोड़ रुपए का नेट कारोबार किया था। वहीं देश में इसका कुल ग्रॉस कलेक्शन 287 करोड़ रुपए था। विदेश में भी इसने 15 करोड़ रुपए कमाए थे। कुल मिला कर इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 300 करोड़ का पार चला गया था। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी ‘The Kashmir Files’ ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपए बटोरे थे। फिल्म ZEE5 OTT पर उपलब्ध है।