Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनहमने कंगना को मौका नहीं दिया होता तो? पूजा भट्ट ने कहा- हमने उतनों...

हमने कंगना को मौका नहीं दिया होता तो? पूजा भट्ट ने कहा- हमने उतनों को लॉन्च किया, जितनों को पूरी इंडस्ट्री ने नहीं की

"तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों। जिन लोगों को हमने दशकों से मौक़ा दिया है, जिन्हें हम स्प्रिंगबोर्ड देकर आगे बढ़ने का मौक़ा देते आए हैं, वो लोग जानते हैं कि हम कैसे हैं। और अगर ये लोग भूल भी गए हैं तो ये उनकी समस्या है। ये हमारी समस्या नहीं। आप सभी का दिन शुभ हो।"

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद चल रहे विवाद के बीच नेपोटिज्म का बचाव किया है। पूजा भट्ट ने कंगना रनौत का भी नाम लेकर नेपोटिज्म के पक्ष में झंडा बुलंद करने का प्रयास किया। बकौल पूजा भट्ट, उन्होंने कहा कि उनसे कई लोगों ने हालिया नेपोटिज्म विवाद पर टिप्पणी करने को कहा था। उन्होंने दावा किया कि फैक्ट को कोई नहीं जानना चाहता, फिक्शन में सबकी रूचि है। हालाँकि, कंगना रनौत ने पूजा भट्ट को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

एक के बाद एक किए ट्वीट्स में पूजा भट्ट ने दावा किया कि वो एक ऐसे ‘परिवार’ से आती हैं, जिसने उतने प्रतिभाशाली अभिनेताओं, संगीतकारों और टेक्नीशियनों को लॉन्च किया है, जितनों को पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने मिल कर भी नहीं किया होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें नेपोटिज्म वाली बातें सुन कर हँसी आती है। पूजा ने कहा कि एक ऐसा समय भी था जब भट्ट कैम्प को स्थापित अभिनेताओं के खिलाफ बताया जाता था।

पूजा भट्ट ने दावा किया कि तब के समय में भट्ट कैम्प पर आरोप लगाया जाता था कि ये लोग सिर्फ नए अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ काम करते हैं और उन्हें ही लॉन्च करते हैं, इसके लिए उन्हें नीचा भी दिखाया जाता था। बकौल पूजा, भट्ट परिवार बड़े सितारों का पीछा नहीं करता था। उन्होंने कहा कि आज ऐसे ही लोग नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं जिनका काम है गूगल सर्च कर के ट्वीट करना, उनके पास सोचने और बोलने की क्षमता नहीं है। पूजा ने कहा:

“तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों। जिन लोगों को हमने दशकों से मौक़ा दिया है, जिन्हें हम स्प्रिंगबोर्ड देकर आगे बढ़ने का मौक़ा देते आए हैं, वो लोग जानते हैं कि हम कैसे हैं। और अगर ये लोग भूल भी गए हैं तो ये उनकी समस्या है। ये हमारी समस्या नहीं। आप सभी का दिन शुभ हो।”

इसके बाद पूजा भट्ट ने कंगना रनौत का नाम लेकर अपने परिवार की वाहवाही की। पूजा भट्ट ने कहा कि उदाहरण के तौर पर कंगना रनौत को ही ले लीजिए जो काफ़ी प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने पूछा कि अगर ‘विशेष फिल्म्स’ ने उन्हें ‘गैंगस्टर’ फिल्म से लॉन्च नहीं किया होता तो? पूजा भट्ट ने दावा किया कि भले ही कंगना रनौत को अनुराग बासु ने ढूँढ़ा था, ‘विशेष फिल्म्स’ ने बासु की सोच को बल दिया और उसमें निवेश किया।

एक के बाद एक ट्वीट कर के पूजा भट्ट ने किया नेपोटिज्म का बचाव

साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘सड़क 2’ पर भी बात की, जिसके बॉयकॉट की अपील की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है, जिन्होंने 1999 की ‘कारतूस’ के बाद पिछले 21 सालों से किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया था। इस फिल्म में सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त, महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदारों में हैं।

पूजा भट्ट का दावा है कि ‘सड़क 2’ में चंडीगढ़ के संगीत शिक्षक सुनील जीत को मौक़ा दिया गया है, जो बिना किसी अपॉइंटमेंट उनके दफ्तर में आए थे और उनके पास हारमोनियम, कुछ सपने और एक अच्छा गाना था- ‘इश्क़ कमाल’ नाम का। पूजा भट्ट ने जानकारी दी कि महेश भट्ट ने इस गाने को सुन कर इसे फिल्म में ले लिया। पूजा की माँ सोनी राजदान ने भी एक तस्वीर के जरिए लोगों की आलोचना का मजाक बनाया था।

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि न्यूज में ब्लाइंड आइटम लिखे ही इसलिए जाते हैं, ताकि जब कोई झूठ बोले, तो उसके ख़िलाफ़ कोई कानूनी कार्रवाई न हो सके। मगर, उसके भीतर में जो व्यक्ति से जुड़ा विवरण होता है। वो सभी बातों को स्पष्ट कर देता है। जैसे यदि मेरे बारे में कोई लिखे तो उसमें लिखेगा– वो लड़की जिसके घुंघराले बाल हैं, नेशनल अवॉर्ड मिला हुआ, साइकोटिक है, मनाली से है… इस तरह मेरे ख़िलाफ़ लिखते हुए मेरा विवरण पूरा लिख दिया जाएगा लेकिन नाम नहीं लिखा जाएगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भीड़ ने घर में घुस माँ-बेटी को पीटा, फाड़ दिए कपड़े… फिर भी 2 दिन तक पीड़िताओं की कर्नाटक पुलिस ने नहीं सुनी: Video...

कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला और उसकी बेटी पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगाकर भीड़ ने उन्हें पीटा और निर्वस्त्र भी किया।

झारखंड में ‘वर्ग विशेष’ से पत्रकार को भी लगता है डर, सवाल पूछने पर रवि भास्कर को मारने दौड़े JMM कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी: समर्थकों...

झारखंड से JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने पत्रकार रवि भास्कर पर हाथ उठाने की कोशिश की और उनके समर्थकों ने पीछे पड़कर उनका माइक तोड़ डाला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -