अभिनेत्री एवं मॉडल पूनम पांडेय ज़िंदा हैं। हमें ये इसीलिए बताना पड़ रहा है, क्योंकि उनके ही इंस्टाग्राम के माध्यम से खबर दी गई कि पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। अब उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल कर बताया है कि वो जीवित हैं। यहाँ तक कि भारतीय मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दे दी थी। पूनम पांडेय ने कहा कि वो जीवित हैं, लेकिन उन हजारों महिलाओं के बारे में वो दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कह सकतीं जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से जीवन गँवा दिया।
पूनम पांडेय ने कहा, “ऐसा नहीं है कि सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित वो महिलाएँ कुछ नहीं कर सकती थीं, बल्कि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या किया जाना चाहिए। मैं आपको यहाँ ये बताने आई हूँ कि बाकी कैंसर के उल्ट सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। आपको सिर्फ ये करना है कि टेस्ट्स कराने हैं और HPV वैक्सीन लेना है।” साथ ही अभिनेत्री ने ‘Poonam Pandey Is Alive’ नामक वेक वेबसाइट का भी प्रचार कर के लॉगिन करने के लिए कहा।
इंस्टाग्राम पर पूनम पांडेय ने लिखा कि वो सबको ये बताने के लिए बाध्य हो रही हैं कि वो यहीं हैं, जीवित हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान की कमी के कारण कई महिलाओं की मौत हो गई जो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने कहा कि हमारे पास ये सुनिश्चित करने के लिए समय है कि इससे किसी और की जान न जाए। पूनम पांडेय ने ये भी लिखा कि हमें जागरूकता फैला कर एक-दूसरे को सजग करना चाहिए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में ‘www.poonampandeyisalive.com‘ वेबसाइट का लिंक भी डाला।
इस वीडियो में पूनम पांडेय ने ये भी कहा कि हम सबको मिल कर सर्वाइकल कैंसर को ही खात्मे की तरफ ले जाना चाहिए। उन्होंने जिस वेबसाइट का लिंक दिया है, उसमें ‘डेथ टू सर्वाइकल कैंसर’ लिखा हुआ है। साथ ही इसमें लिखा गया है कि एशिया में इस रोग से सबसे ज्यादा पीड़ित भारत में हैं और 99% मामलों को रोका जा सकता है। साथ ही संगीता नाम की एक महिला का इंटरव्यू भी है, जिसने सर्वाइकल कैंसर को मात दी। हालाँकि, कई लोग पूनम पांडेय के इस कदम की आलोचना भी कर रहे हैं।