बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘RRR’ धमाल मचा रही है, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ की धड़ाधड़ कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। ‘RRR’ एक मेगा बजट फिल्म है, जिसका निर्देशक एसएस राजामौली जैसे बड़े निर्देशक ने किया है। इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा जैसे तेलुगु के दो बड़े सुपरस्टार्स हैं। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने कंटेंट की वजह से चल रही है, जो इतिहास का एक काला अध्याय दिखाती है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार, पहले दिन दुनिया भर में 257 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘RRR’ ने दूसरे दिन शनिवार (26 मार्च, 2022) को ही 114 करोड़ रुपए बटोर लिए। बॉक्स ऑफिस पर इसने मात्र दो दिनों में ही 371 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने जहाँ पहले दिन 20 करोड़ रुपए की नेट कमाई की, दूसरे दिन ये आँकड़ा 3 करोड़ और बढ़ गया। इस तरह वीकेंड में इसके कुल 70 करोड़ नेट से ज्यादा सिर्फ हिंदी बेल्ट में बटोरने की उम्मीद है।
वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात करें तो शुक्रवार को इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीमा जरूर पड़ा था, लेकिन इसने शनिवार को सवा 7 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के कमाई के आँकड़े को 219 करोड़ रुपए तक पहुँचा दिया। रविवार को फिल्म भारत में 225 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर रही है। वहीं दुनिया भर में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी 250 करोड़ रुपए के पार हो गया है। फिल्म ने कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
#RRRMovie WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) March 27, 2022
OUTSTANDING 1st Saturday.
Day 1 – ₹ 257.15 cr
Day 2 – ₹ 114.38 cr
Total – ₹ 371.53 cr
SOLID platform set for another ₹100 cr+ on Sunday.
अप्रैल महीने में तमिल और कन्नड़ सिनेमा की दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। जहाँ तमिलनाडु में जोसफ विजय के फैंस ‘बीस्ट’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं, कर्नाटक में यश की ‘KGF 2’ की रिलीज के लिए फैंस जश्न मना रहे हैं। रविवार (27 मार्च, 2022) को इसके ट्रेलर रिलीज का कार्यक्रम भी रखा गया है। हिंदी बेल्ट में भी इस फिल्म को लेकर लोग इंतजार कर रहे हैं। वहीं ‘Beast’ को उत्तर भारत में सफलता मिलने की उम्मीद नहीं है।