फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की बहुप्रतीक्षित ‘RRR’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण तेजा (Ramcharan Teja) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म रिलीज होते ही पर्दे पर छा गई है। निर्देशक राजामौली का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म में अंग्रेजी शासनकाल को दिखाया गया है, जहाँ पहले रामचरण तेजा अंग्रेजी हुकूमत में एक पुलिस अधिकारी (रामराजू) की भूमिका में होते हैं। फिल्म में रामचरण तेजा पुलिस अधिकारी होने के कारण खुद को सम्मानित तो महसूस करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख होता है कि ‘काला’ होने के कारण उसे अंग्रेजी हुकूमत वो सम्मान नहीं देती है, जिसका वह हकदार है। वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर एक गोंड आदिवासी की भूमिका में होते हैं, जो कि मल्ली नाम की एक लड़की को बचाने के लिए शहर आते हैं। हालाँकि बाद में रामचरण तेजा भी जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर अंग्रेजी शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ देते हैं।
इसके अलावा, फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। दोनों के किरदार छोटे, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे हिंदी में भी डब किया गया है, जिसे हिंदी भाषी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है। बिहार में थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के समीक्षक भी इसे अच्छी रेटिंग दे रहे हैं।
Ramudu-sita-anjaneyudu references .. Not only this scene,there is also one more scene where we truly feel @tarak9999 as Anjaneya and @AlwaysRamCharan is lord rama 🙏🔥 #NTR𓃵 #RamCharan𓃵 #SSR #RRR Retweet if u feel the same👍 pic.twitter.com/mw7pb3qU2x
— PranayReddy (@PSalguti) March 25, 2022
सोशल मीडिया पर लोग अब इसे रामायण से जोड़कर देखने लगे हैं। इससे पहले बाहुबली के दौरान राजामौली ने महाभारत की यादों को ताजा कर दिया था।
Dammm Next Level Shot 😘🔥..
— Raj Mesar (@rajmesar) March 25, 2022
Trust me #RamCharan will be remembered as Alluri for generations 🤙🏿#BlockbusterRRR #RRRMoive #rrr #RamCharan @AlwaysRamCharan pic.twitter.com/yTV78HdqMM
पाइरेसी का शिकार हुई RRR
बहरहाल फिल्म के लिए बुरी खबर यह है कि ये फिल्म भी पाइरेसी का शिकार हो गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस RRR को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। इसे तमिलरॉकर्स जैसे प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है। हालाँकि, इससे पहले पुष्पा, अखंडा, वकील साब, भीमला नायक, श्याम सिंघा रॉय, बंगाराजू, डीजे टिल्लू, खिलाड़ी, राउडी बॉयज, गुड लक सखी, जान्हवी कपूर की रूही, मोहनलाल की दृश्यम 2, 2.0, अंग्रेजी मीडियम, भूत पार्ट वन द हॉन्टेड सहित फिल्में शिप, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, लव आज कल और स्ट्रीट डांसर 3डी भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।