Sunday, September 8, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'RRR' में लोगों को दिखी देशभक्ति के साथ-साथ रामायण की भी झलक, 'बाहुबली' वाले...

‘RRR’ में लोगों को दिखी देशभक्ति के साथ-साथ रामायण की भी झलक, ‘बाहुबली’ वाले डायरेक्टर की नई फिल्म में Jr NTR और राम चरण हीरो

फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। दोनों के किरदार छोटे लेकिन बेहद महत्वपूर्ण असरकारी हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे हिंदी में भी डब किया गया है, जिसे हिंदी भाषी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की बहुप्रतीक्षित ‘RRR’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण तेजा (Ramcharan Teja) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म रिलीज होते ही पर्दे पर छा गई है। निर्देशक राजामौली का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म में अंग्रेजी शासनकाल को दिखाया गया है, जहाँ पहले रामचरण तेजा अंग्रेजी हुकूमत में एक पुलिस अधिकारी (रामराजू) की भूमिका में होते हैं। फिल्म में रामचरण तेजा पुलिस अधिकारी होने के कारण खुद को सम्मानित तो महसूस करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख होता है कि ‘काला’ होने के कारण उसे अंग्रेजी हुकूमत वो सम्मान नहीं देती है, जिसका वह हकदार है। वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर एक गोंड आदिवासी की भूमिका में होते हैं, जो कि मल्ली नाम की एक लड़की को बचाने के लिए शहर आते हैं। हालाँकि बाद में रामचरण तेजा भी जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर अंग्रेजी शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ देते हैं।

इसके अलावा, फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। दोनों के किरदार छोटे, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे हिंदी में भी डब किया गया है, जिसे हिंदी भाषी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है। बिहार में थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के समीक्षक भी इसे अच्छी रेटिंग दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग अब इसे रामायण से जोड़कर देखने लगे हैं। इससे पहले बाहुबली के दौरान राजामौली ने महाभारत की यादों को ताजा कर दिया था।

पाइरेसी का शिकार हुई RRR

बहरहाल फिल्म के लिए बुरी खबर यह है कि ये फिल्म भी पाइरेसी का शिकार हो गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस RRR को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। इसे तमिलरॉकर्स जैसे प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है। हालाँकि, इससे पहले पुष्पा, अखंडा, वकील साब, भीमला नायक, श्याम सिंघा रॉय, बंगाराजू, डीजे टिल्लू, खिलाड़ी, राउडी बॉयज, गुड लक सखी, जान्हवी कपूर की रूही, मोहनलाल की दृश्यम 2, 2.0, अंग्रेजी मीडियम, भूत पार्ट वन द हॉन्टेड सहित फिल्में शिप, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, लव आज कल और स्ट्रीट डांसर 3डी भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम के मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड: CM सरमा का ऐलान- जिसका NRC का आवेदन नहीं, उसे AADHAAR नहीं

असम के सीएम सरमा ने कहा है कि जिन लोगों ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -