बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने बुधवार (5 अप्रैल 2023) शाम को मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट दिखाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ओटीटी पर कंटेंट स्ट्रीम करने से पहले उसे हमेशा चेक किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मुझे सच में लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्मों पर सेंसरशिप होनी चाहिए। वल्गैरिटी, न्यूडिटी, गाली-गलौज पर रोक लगनी चाहिए। अब सब कुछ फोन पर आ गया है। चलो 15-16 साल का बच्चा देख ले कोई बात नहीं। लेकिन क्या आपको यह अच्छा लगेगा अगर आपकी छोटी सी बेटी पढ़ाई के बहाने यह सब देखे? इसलिए मेरा मानना है कि ओटीटी पर जो भी कंटेंट स्ट्रीम होता है, उसे चेक किया जाना चाहिए। कंटेंट जितना क्लीन होगा, उतना ही बेहतर होगा।”
Filmfare Awards 2023: Salman Khan feels there should be censoring of content on OTT; asks, ‘Achha lagega kya agar aapki beti ye sab dekhe?’
— Bollywood Life (@bollywood_life) April 6, 2023
#68thFilmfareAwards #FilmfareAwards2023 #KisiKaBhaiKisiKiJaan #OTT #SalmanKhan
https://t.co/XRwB3kmGnY
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के अभिनेता ने ओटीटी की दुनिया पर सब कुछ कर चुके एक्टर्स के लिए कहा, “आपने सब कुछ कर लिया। लवमेकिंग सीन कर लिए आपने। किसिंग सीन्स कर लिए और खूब एक्सपोज भी कर लिया। जब आप अपनी बिल्डिंग में घुसते हैं तो आपका लिफ्टमैन, आपका वॉचमैन आपका काम देख रहा होता है। मुझे नहीं लगता कि यह सब अच्छा है। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है। हमें यह सब करने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान में रहते हैं। थोड़ा-बहुत ठीक है, लेकिन बीच में इतना ज्यादा हो गया था। हालाँकि, अब थोड़ा कंट्रोल में आया है।”
OTT पर अश्लील कंटेंट दिखाने के खिलाफ Salman Khan, बोले- सेंसरशिप जरूरी, वल्गैरिटी बंद होनी चाहिए #salmankhan #ott #censorship #Movietalkies #Bollywood pic.twitter.com/Ud66CzC225
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) April 6, 2023
इस मौके पर ‘तेरे नाम’ फिल्म के अभिनेता ने कहा, “मैं यहाँ 1989 से काम करता आ रहा हूँ। मैंने कभी भी इस तरह (वल्गैरिटी, न्यूडिटी, गाली-गलौज ) की चीजें नहीं की हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ओटीटी पर सेंसर होना चाहिए।”
i have been here since 1989 & i have never done this kind of stuff (vulgarity, nudity, swearing casually) so i think there should be censors on ott. it doesn’t look good when 15 y/o kids watch this kind of stuff. television is still better than ott – #SalmanKhan pic.twitter.com/xip8CN61Ra
— simp (@jhonkahawaka) April 6, 2023
बता दें कि सलमान खान इस बार 2023 में होने वाले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएँगे। यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देंगे। अप्रैल 2024 से शाहरुख के साथ सलमान ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं।